team india won asia cup 2023 but pakistan become number 1 in odi ranking

टीम इंडिया (Team India) ने कोलंबो में श्रीलंका को हराकर एशिया कप (Asia Cup) के ख़िताब पर कब्जा जमाया है। भारत ने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया। टीम इंडिया आठवीं बार इस टूर्नामेंट में चैम्पियन बनी है। वहीं, इस मैच को देखकर लगा ही नहीं कि श्रीलंका जीतने के लिए खेल रही है। साथ ही इधर टीम इंडिया (Team India) ने ट्रॉफी उठाई, उधर ICC को इससे जलन हो गई। इसके बाद ICC पाकिस्तान पर मेहरबान हो गई और इस टीम को सरप्राइज गिफ्ट दे डाला। आइये जानते हैं, क्या है मामला ?

पाकिस्तान पर मेहरबान हुई ICC!

दरअसल, रविवार को टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप (Asia Cup) को अपने नाम किया है। वहीं, जब भारत एशिया कप की ट्रॉफी उठा रहा था, तो इसी बीच ICC ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया और पाकिस्तान की झोली खुशियों से भर दी। पाकिस्तान को सरप्राइज गिफ्ट दिया और वो भी वनडे रैंकिंग में। जी हाँ, भारत से वनडे रैंकिंग में नंबर 1 का ताज छीन लिया गया है।

Advertisment
Advertisment

अमूमन ICC ये बदलाव बुधवार को करती लेकिन आज उनकी तरफ से ये बदलाव भारत के जीतने के बाद ही कर दिया गया। पकिस्तान अब वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन चुका है। हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है। भारत अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराकर नंबर 1 का ताज हासिल कर सकता है।

सेम रेटिंग, फिर भी पाकिस्तान नंबर 1 क्यों ?

ICC की वनडे रैंकिंग पर गौर करें तो यहाँ पर देखने को मिलता है कि टीम इंडिया के 41 मैचों में 4,701 पॉइंट्स हैं और 115 रेटिंग हैं। वहीं, पाकिस्तान के 27 मैचों में 3,102 पॉइंट्स के साथ 115 रेटिंग ही हैं। ऐसे में सवाल ये है कि पाकिस्तान क्यों नंबर 1 है। भारत भी नंबर 1 बन सकता था क्योंकि रेटिंग सेम है।

तो आपको बता दें कि इसके दो कारण हैं। पहला ये कि भारत ने 41 मैच खेलकर ये रेटिंग हासिल की है जबकि पाकिस्तान को ये रेटिंग हासिल करने में 27 मुकाबले लगे। साथ ही जब रेटिंग बराबर होती है तो रैंकिंग के लिए दशमलब तक के अंकों का इस्तेमाल होता है। इस लिहाज से भारत पीछे है।

Advertisment
Advertisment

ऐसा है टॉप 10 का हाल

गौरतलब है कि ICC की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान पहले तो भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं, नंबर तीन पर 113 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया, 106 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर साऊथ अफ्रीका और पांचवें स्थान पर 105 रेटिंग के साथ इंग्लैंड हैं। वहीं, छठे पर न्यूजीलैंड, सातवें पर बांग्लादेश, आठवें पर श्रीलंका, 9वें पर अफ़ग़ानिस्तान जबकि दसवें पर वेस्टइंडीज की टीम हैं।

यहाँ देखें अपडेट पॉइंट्स टेबल

icc odi rankings updated
credit: icc