T20 World Cup
T20 World Cup

भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है। यह T20 World Cup भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस टूर्नामेंट को जीतकर टीम इंडिया पिछले दस सालों से चले आ रहे ICC इवेंट के सूखे को समाप्त करने की कोशिश करेगी।

लेकिन इस T20 World Cup से पहले ही टीम इंडिया और टीम इंडिया के समर्थकों के लिए एक बुरी खबर सुनने को मिली है और अब T20 World Cup जीतने का सपना भी महज सपना लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup से पहले चोटिल हुआ यह खिलाड़ी

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

BCCI की मैनेजमेंट को अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आगामी T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान करना है और मैनेजमेंट ने अभी से ही खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड करना शुरू कर दिया है। लेकिन इस T20 World Cup से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है और टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं।

IPL 2024 के दौरान कुलदीप यादव को कुछ निगल हो गया है और इसी वजह से पिछले 2 मैचों की प्लेइंग 11 से वो बाहर हैं। अभी तक कुलदीप यादव की फिटनेस को लेकर किसी भी प्रकार की अपडेट नहीं आई है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, वो T20 World Cup से बाहर हो सकते हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

अगर कुलदीप यादव जल्द से जल्द अपनी फिटनेस को साबित करने में असफल होते हैं तो फिर मैनेजमेंट उनकी जगह पर T20 World Cup की टीम में युजवेन्द्र चहल को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। युजवेन्द्र चहल ने भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ सालों में बेहतरीन खेल दिखाया है और इसके साथ ही इस समय वो आईपीएल में भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।

कुछ इस प्रकार से हैं युजवेन्द्र चहल के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बहुत ही शानदार रहा है। T20 क्रिकेट में युजवेन्द्र चहल के प्रदर्शन के आधार पर ही इन्हें मौका दिया जा सकता है। युजवेन्द्र चहल ने अपने करियर में खेले गए 80 T20 मैचों की 79 पारियों में 8.19 की इकॉनमी रेट और 25.1 के बेहतरीन औसत से 96 विकेट अपने नाम किये हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, मोहसिन खान और ऋषभ पंत को भी मिली जगह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...