The possible 15-member team against Australia could be like this, this player may get a chance after 5 years

टीम इंडिया (Team India) को 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलना है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की तगड़ी टीम होगी। वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ही दोनों देशों के बीच 5 मुकाबलों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी जो 23 नवंबर से शुरू होगी। इस T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी आराम करते हुए दिखाई देंगे।

तो वहीं इस टीम टीम में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी जा सकती है। इसके साथ ही जिन खिलाड़ियों ने पहलए टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाई है उन्हें टीम इंडिया (Team India) में वापसी का एक मौका दिया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की T20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया।

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल संभाल सकते हैं Team India की कमान

shubman gill world cup (2)

वर्ल्ड कप के ठीक बाद शुरू होने जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबलों की T20 सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल,श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा आराम करते हुए दिखाई दे सकते है। वर्ल्ड कप की टीम का जो हिस्सा हैं उनमें से शायद एक या 2 ही खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए दिखे।

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। युवा खिलाड़ियों की टीम को शुभमन गिल बेहद अच्छे ढंग से लीड कर सकते हैं। अगर वो इस सीरीज में अच्छी कप्तानी करते हैं तो फिर आगे चलके टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार भी हो सकते हैं।

विजय शंकर की हो सकती है लंबे समय बाद वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के 3D ऑल राउंडर विजय शंकर को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। 32 साल के विजय शंकर को पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने 3D ऑल राउंडर कहा था तब से उनके नाम से ये जुड़ गया है। विजय शंकर ने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने भारत के लिए साल 2019 का वर्ल्ड कप भी खेला था। उनका प्रदर्शन वहाँ कुछ अच्छा नहीं रहा था। भारत के लिए उन्होंने 12 वनडे और 9 T20 मैच खेले हैं जिनमें क्रमश: 223 और 101 रन बनाए हैं तो वहीं  4 और 5 विकेट चटकाए। आईपीएल 2023 में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी के बिनाह पर उन्हें इस सीरीज में जगह मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, विजय शंकर वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई,अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान 

Also Read: लंबे समय के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2023 में नहीं खेलेंगे एक भी मैच, अब अगले साल इस डेट को होगी वापसी

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.