The search for number 3 batsman for T20 World Cup 2024 is over, Team India got this star batsman

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी लगभग-लगभग सेट है। ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) संभाल सकते हैं। लेकिन नंबर तीन पर कौन खेलेगा यह सबसे बड़ा सवाल बन हुआ है।

हालांकि अब यह सवाल काफी हद तक सुलझता दिखाई दे रहा है और उस खिलाड़ी का नाम लगभग साफ हो गया है, जोकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत की ओर से नंबर तीन पर खेल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो नंबर तीन पर खेलते दिखाई दे सकता है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के लिए नंबर तीन की तलाश हुई खत्म!

The search for number 3 batsman for T20 World Cup 2024 is over, Team India got this star batsman

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने जा रहा है, जहां टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी लगभग-लगभग सेट है। लेकिन नंबर तीन पर कौन खेलेगा यह सबसे बड़ा सवाल था।

चूंकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बीसीसीआई (BCCI) विराट कोहली (Virat Kohli) को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खिलाना चाहती है। मगर बीती रात (25 मार्च) आईपीएल में धुआंधार पारी खेल विराट कोहली ने साबित कर दिया है की नंबर तीन पर वही खेलते दिखाई देंगे।

विराट कोहली को मिल सकता है मौका

बता दें कि बीते कुछ समय से लगातार कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली को उनके स्लो बल्लेबाजी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए नहीं चुना जाएगा। लेकिन बीती रात पंजाब किंग्स के खिलाफ किंग कोहली ने 49 गेंद में 77 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर साबित कर दिया कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं और कितनी तेजी से खेल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

पंजाब के खिलाफ कोहली ने 11 चौके और दो छक्के जड़े। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 157.14 का था, जोकी बेहद ही शानदार है। ऐसे में उनका टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना ऑलमोस्ट तय है।

विराट कोहली का टी20 करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 51.75 की औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल है। वहीं ओवरऑल 378 टी20 मैचों में उन्होंने 41.26 की औसत और 133.49 के स्ट्राइक रेट से 12092 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 92 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: SRH के खिलाफ हार्दिक पांड्या का बड़ा फैसला प्लेइंग XI से 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, सीनियर खिलाड़ी भी शामिल