T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन का खेल खेला जा रहा है. आईपीएल 2024 के सीजन में भारतीय क्रिकेट को कई युवा तेज गेंदबाज़ देखने को मिले है जो आगे चलकर टीम इंडिया को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट कर सकते है लेकिन इसी बीच टीम को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच सीजन में बड़ा झटका लगा है.

मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार टीम का यह 21 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज़ चोटिल हो गया है और ऐसा माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी टीम के लिए एक भी मुक़ाबले में भाग नहीं ले पाएगा.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के इहसानुल्लाह हुए टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

T20 World Cup 2024

पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए न्यूजीलैंड (Newzealand) के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है लेकिन इसी बीच आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि पाकिस्तान का 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज़ इहसानुल्लाह (Ihsanullah) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो गए है.

बीते 1 साल से क्रिकेट फील्ड से दूर है इहसानुल्लाह

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के पिछले संस्करण में इहसानुल्लाह (Ihsanullah) ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया था. जिसके बाद इहसानुल्लाह को साल 2023 में हुए अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज के दौरान इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था वहीं उसी वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में इहसानुल्लाह (Ihsanullah) ने इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद उन्हें एल्बो इंजरी हुई और इहसानुल्लाह अब तक क्रिकेट फील्ड पर वापसी नहीं कर पाए है.

PCB ने ठीक से मैनेज नहीं किया इहसानुल्लाह की इंजरी

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इहसानुल्लाह (Ihsanullah) की फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मेडिकल टीम पर सवाल उठाए है और यह कहा कि उन्होंने ठीक से इहसानुल्लाह (Ihsanullah) की इंजरी को मैनेज नहीं किया है. जिसके चलते अब इहसानुल्लाह को उनकी फ्रेंचाइजी और बोर्ड ने इंग्लैंड में अपने ट्रीटमेंट के लिए भेजा हुआ है. ऐसे में अब यह देखना होगा कि इहसानुल्लाह (Ihsanullah) कब इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए दिखाई देते है?

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : 9 जून को कुछ ऐसी होगी भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर