The team got a big shock, this 24 year old young player was out of test matches.

खिलाड़ी : टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में वनडे सीरीज खेल रही है. अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है.

इसी बीच टीम को बड़ा झटका लग गया है क्योंकि 26 दिसंबर से होने वाले टेस्ट मैच से पहले ही 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी मुक़ाबले से बाहर हो गया है. जिसके चलते 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट समर्थकों और टीम को यह काफी बड़ा झटका लग गया है.

Advertisment
Advertisment

खुर्रम शहजाद हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

Khurram Shahzad

पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज में हुए पहले मुक़ाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 26 दिसंबर से मेलबोर्न के स्टेडियम में होने जा रहा है लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में खेलने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्क्वाड में शामिल 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज़ खुर्रम शहजाद (Khurram Shahzad) चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है.

बीते कुछ घंटो में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुर्रम शहजाद (Khurram Shahzad) स्ट्रेस फ्रैक्चर से ग्रस्त है. जिसके चलते उन्हें अपनी इंजरी से रिकवर होने में समय लग जिसके चलते खुर्रम शहजाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते है.

हाल ही में मिला टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका

Khurram Shahzad

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज़ खुर्रम शहजाद (Khurram Shahzad) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. अपने डेब्यू मुक़ाबले में खुर्रम शहजाद का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. अपने पहले टेस्ट मैच में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने मुक़ाबले में 5 विकेट थे.

मुक़ाबले के पहली पारी में 22 ओवर की गेंदबाज़ी में 2 विकेट हासिल किए वहीं दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हुए खुर्रम शहजाद ने 3 विकेट हासिल किए थे लेकिन उसके बावजूद खुर्रम शहजाद (Khurram Shahzad) पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले मुक़ाबले में मिली शर्मनाक हार से नहीं बचा पाए.

यह भी पढ़ें-गंभीर ने अपनी जिद्द से कराया KKR को 25 करोड़ का नुकसान, इंजर्ड और पिटाऊ खिलाड़ी पर खेल दिया सबसे बड़ा दांव