There is a dangerous replacement of Ashwin in Ranji cricket, but due to the slip system, Rohit-Agarkar do not even bowl

R Ashwin: भारत एक ऐसा देश है, जहां क्रिकेटिंग टैलेंट की खान है और लगभग हर दूसरा बच्चा क्रिकेटर बनने का ख्याब देखता है। लेकिन उनमें से गिने चुने ही क्रिकेटर बन पाते हैं और उनमें से भी जो ज्यादा लकी होता है। उसे ही टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका मिलता है। भारत में कई ऐसे ही खिलाड़ी मौजूद हैं, जो भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को रिप्लेस कर सकते हैं। मगर उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उन्हीं में से एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आर अश्विन (R Ashwin) को रिप्लेस करने की काबिलियत रखता है। लेकिन न ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और न ही चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उसपर ध्यान दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

यह खिलाड़ी है R Ashwin का परफेक्ट रिप्लेसमेंट

There is a dangerous replacement of Ashwin in Ranji cricket, but due to the slip system, Rohit-Agarkar do not even bowl

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मुंबई की घरेलू क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय युवा ऑल राउंडर तनुश कोटियन (Tanush Kotian) हैं, जोकि इन दिनों लगातार मैचों में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं। तनुश इन दिनों जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं। उससे यह साफ़ हो जाता है कि उनमें भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को रिप्लेस करने की काबिलियत है।

तनुश कोटियन का हालिया प्रदर्शन

25 वर्षीय युवा स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर तनुश कोटियन इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) खेल रहे हैं, जहां बैक टू बैक मैचों में उनके बल्ले और गेंद का जलवा देखने को मिल रहा है। रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने तमिलनाडु की टीम के खिलाफ नाबाद 89 रनों की पारी खेली है और साथ ही 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

सिर्फ इसी मैच में नहीं बल्कि इससे पहले क्वाटरफाइनल मुकाबले में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी और साथ ही 4 विकेट लिए थे। इस दौरान दोनों ही मैचों में उन्होंने यह कारनामा नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए किया है। ऐसे में आप उनकी काबिलियत का अंदाजा लगा सकते हैं। मगर फिर भी उन्हें कोई भाव नहीं दे रहा है।

Advertisment
Advertisment

रणजी ट्रॉफी 2024 में तनुश कोटियन का प्रदर्शन

मौजूदा रणजी सीजन में अब तक उन्होंने 9 मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में उनके बल्ले से 48.1 की औसत से 481 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 120* के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ा है। साथ ही साथ 22 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। ऐसे में आप उनके ऑल राउंड प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं। वहीं ओवरऑल उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1131 रन बनाए हैं और 68 विकेट चटकाए हैं। तनुश कोटियन ने यह कारनामा 25 मैचों में किया है।

यह भी पढ़ें: RCB फैंस के लिए आई बुरी खबर, IPL 2024 से पहले ये 18 करोड़ी खिलाड़ी हुआ बाहर