These 2 players had played World Cup 2023 for India, but now due to injury they will miss T20 World Cup 2024, also out of IPL.

T20 World Cup 2024: बीते साल भारत में हुए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के लगभग सभी खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था और उनका डंका दुनिया भर में बजता दिखाई दिया था। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम का हिस्सा रहे 2 स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले ही बाहर हो गए हैं और साथ ही साथ चोट के चलते वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) का भी हिस्सा नहीं हैं।

ऐसे में आइए उन दोनों स्टार्स के बारे में जानते हैं और साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर उन दोनों के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर होने पर भारत को कितना नुकसान होने वाला है।

Advertisment
Advertisment

ये दो भारतीय नहीं खेल सकेंगे T20 World Cup 2024

These 2 players had played World Cup 2023 for India, but now due to injury they will miss T20 World Cup 2024, also out of IPL.

दरअसल, हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishan) हैं, जोकि इन दिनों इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर हैं और इंजरी के चलते ही वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से भी बाहर हो गए हैं। मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। लेकिन कृष्णा को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका था।

मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा नहीं खेल सकेंगे टी20 वर्ल्ड कप

बता दें कि मोहम्मद शमी एंकल इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर हैं और उन्हें वापसी करने में कम से कम 4-5 महीने का समय लग सकता है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा क्वाड्रिसेप्स इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर हैं और उन्हें भी वापसी करने में काफी समय लग सकता है। ऐसे में दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हैं।

बीते वनडे वर्ल्ड कप में शमी ने सबसे ज्यादा (24) विकेट लिए थे। ऐसे में उनका न होना भारत को काफी परेशान करेगा। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा भी काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनके टीम में नहीं होने पर भारत को काफी नुकसान हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

इस दिन से शुरु होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने जा रहा है, जिसे होस्ट करने की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज और अमेरिका को सौंपी गई है। इस वर्ल्ड को टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान 1 मई तक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 15 खिलाड़ियों में से 9 खिलाड़ी मुंबई-CSK टीम के शामिल