These 3 all-rounders are suffering the punishment of being born in the era of Ravindra Jadeja, number-2 did not get a chance till the age of 37

रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भारत के बेहतरीन स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर्स में शुमार है और उन्होंने कई मौकों पर अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई है। इन दिनों वह इंग्लैंड टीम (England Team) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं, जिसके तीसरे मुकाबले में उनके बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला है।

और इसी सिर्फ सीरीज में नहीं बल्कि उन्होंने कई बार अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि वह भारत के दिग्गज ऑल राउंडर्स में क्यों गिने जाते हैं। मगर उनकी वजह से 3 अन्य स्टार ऑल राउंडर्स को टीम में जगह नहीं मिल रहा है, जिसमें से एक को 37 साल का होने के बावजूद अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है।

Advertisment
Advertisment

Ravindra Jadeja की वजह से इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिल रही है टीम में जगह!

These 3 all-rounders are suffering the punishment of being born in the era of Ravindra Jadeja, number-2 did not get a chance till the age of 37

धर्मेन्द्र जडेजा (Dharmendra Jadeja)

बाएं हाथ के स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर धर्मेन्द्र जडेजा की उम्र 33 साल है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है। लेकिन इसके बावजूद वह रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं। धर्मेन्द्र जडेजा ने 83 फर्स्ट क्लास मैचों की 140 पारियों में 343 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 32 रन देकर 7 विकेट रहा है। इसके साथ ही 75 लिस्ट ए में मैचों में उन्होंने 107 और 61 टी20 मैचों में 49 विकेट चटकाए हैं।

लिस्ट ए में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 7/10 रहा है। गेंदबाजी के अलावा धर्मेन्द्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से भी खासा प्रभावित किया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 1937, लिस्ट ए में 494 और टी20 में 176 रन बनाए हैं। लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी वह अभी तक नीली जर्सी नहीं पहन सके हैं।

जलज सक्सेना (Jalaj Saxena)

37 वर्षीय जलज सक्सेना का नाम घरेलू क्रिकेट के सबसे उत्तम ऑल राउंडर्स में शुमार हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्हें आज तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है और अब शायद आगे भी उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिल सकेगा। 139 फर्स्ट क्लास मैचों में 33.95 की औसत के साथ उन्होंने 6690 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है। इसके साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट के 104 मैचों में 3 शतकों के साथ उन्होंने 2035 और 70 टी20 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 661 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

और सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी उनके जैसा कोई दूसरा शायद ही मौजूद हो। उनके नाम 139 फर्स्ट क्लास मैचों में 442, 104 लिस्ट ए मैचों में 117 और 70 टी20 मैचों में 72 विकेट दर्ज है।

कृनाल पांड्या (Krunal Pandya)

भारत के स्टार तेज बोलिंग ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने भारत के लिए डेब्यू तो कर रखा है, लेकिन वह एक लम्बे अरसे से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं। क्रुणाल को अंतिम बार साल 2021 में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था।

भारत के लिए उन्होंने केवल 5 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से क्रमश: 130 और 124 रन निकले हैं। साथ ही उन्होंने वनडे में 2 और टी20 में 15 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता पहुंचाया है। घरेलू क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, लेकिन फिर भी वह भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं, जिसका कारण कई फैंस रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मानते हैं।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य