These 3 batsmen are currently scoring a lot of runs in the IPL, but the air becomes tight as soon as they enter the T20 World Cup.

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में अबतक कुल 31 मैच खेले जा चुकें हैं और इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के कई बल्लेबाज़ो ने अबतक शानदार बल्लेबाजी की है। जिसके चलते इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की जा रही है। अबतक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 5 शतक लगे हैं।

जिसमें 2 शतक भारतीय बल्लेबाज़ो ने ही लगाया है। वहीं, आज हम 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे जो की आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ये 3 खिलाड़ी फ्लॉप साबित हो सकते हैं और पहले भी ऐसा हो चुका है।

Advertisment
Advertisment

इन 3 बल्लेबाज़ो की हो रही है बात

अभी IPL में खूब रन ठोक रहे ये 3 बल्लेबाज, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में जाते ही हो जाती हवा टाइट 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

इस लिस्ट में पहले नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है। बता दें कि, रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में अबतक 6 मैचों में 52 की औसत और 167 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बना चुकें हैं। लेकिन रोहित शर्मा जब आईपीएल के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हैं तो उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहता है।

ऐसा ही कुछ हमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में देखने को मिला था। साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के बल्ले से 6 मैचों में कुल 116 रन निकले थे। जिसके चलते टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई थी।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का है। बता दें कि, आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अबतक 7 मैचों में 205 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

जबकि ऐसा ही कुछ आईपीएल 2022 में भी हुआ था कार्तिक ने आईपीएल 2022 में कई बेहतरीन पारियां खेली। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। जिसके चलते टीम इंडिया को प्लेइंग 11 में कार्तिक को शामिल करना भारी पड़ा था।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

वहीं, इस लिस्ट में आखिरी नाम युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का है। आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अबतक इस सीजन अबतक 6 मैचों में 194 रन बना चुकें हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 157 का रहा है। लेकिन ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप में कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। पंत आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किए थे। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 और 2021 में उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था।

Also Read: 2 बूढ़े खिलाड़ी जो करने वाले थे संन्यास का ऐलान, लेकिन IPL से चमकी किस्मत, अब जायेंगे भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने