These 3 players can return to the team india for England Test series any moment after a long time

India vs England Test Series: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने काफी पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन भारत के 3 खिलाड़ी अभी भी ऐसे हैं, जो कभी भी टीम में एंट्री कर सकते हैं। और वो तीनों ही खिलाड़ी एक लम्बे अरसे से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो 3 खिलाड़ी कौन हैं, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में किसी भी पल वापसी कर सकते हैं।

इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में वापसी!

These 3 players can return to the team india for England Test series any moment after a long time

Advertisment
Advertisment

दरअसल, बीसीसीआई ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए काफी पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था और उस टीम में उन्होंने कई खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है। हालांकि बोर्ड ने केवल शुरुआती दो मैचों के लिए ही टीम का ऐलान किया था। जिस वजह से बाकि 3 मैचों के लिए अभी भी टीम का चयन जारी है। ऐसे में कई खिलाड़ियों के वापसी करने के काफी आसार हैं। लेकिन इन 3 खिलाड़ियों को मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए जिन 3 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। उनमें सबसे बड़ा नाम चेतेश्वर पुजारा का है, जिनका हालिया फॉर्म काफी शानदार है और वह रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में लगातार मैचों में शतक जड़ रहे हैं। साथ ही मौजूदा समय में नंबर 3 बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) भी फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में पुजारा की एंट्री हो सकती है। पुजारा ने भारत के लिए अपना अंतिम टेस्ट मैच साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान ही खेला था।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

भारतीय टेस्ट टीम में एक बार फिर एंट्री कर पाने वाले दूसरे खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे हो सकते हैं। चूकिं इस समय रणजी में उनका बल्ला काफी हल्ला मचा रहा है। साथ ही इंग्लैंड टीम ((England Team) के खिलाफ टीम इंडिया का मिडिल आर्डर लगातार फ्लॉप हो रहा है। ऐसे में उनका टीम में एंट्री करना काफी हद तक संभव है। रहाणे ने भारत के लिए अपना अंतिम टेस्ट मैच पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

उमेश यादव (Umesh Yadav)

इस लिस्ट के तीसरे खिलाड़ी उमेश यादव हैं, जो 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन जल्द ही उनकी टीम में एंट्री हो सकती है। जिसका कारण भारत के पेसर्स का खराब प्रदर्शन है। साथ ही उमेश इन दिनों काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर कह पाना मुश्किल है। चूकिं मैनेजमेन्ट ज्यादातर मौकों पर काफी अजीब फैसले लेती है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें