These 3 players showed loyalty to India, declared themselves injured in PSL, will now play IPL 2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए तमात खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इन तैयारियों के तहत कई खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी को ज्वाइन कर लिया है और आईपीएल 2024 (IPL 2024) की प्रैक्टिस में लग गए हैं। उन तमात खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में खुद को चोटिल बताकर आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि इंजरी की बात कह कर पीएसएल 2024 (PSL 2024) का हिस्सा नहीं बने और अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) में धूम मचाते दिखाई देने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 से पहले इन खिलाड़ियों ने बनाया बहाना!

These 3 players showed loyalty to India, declared themselves injured in PSL, will now play IPL 2024

उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होने वाली हैं। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आगामी आईपीएल सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिया है और उस कैंप में धीरे-धीरे करके सभी खिलाड़ी जुड़ना भी शुरू हो गए हैं। उनमें से कुछ खिलाड़ी पीएसएल स्कीप करके आईपीएल खेलने आ रहे हैं।

शमर जोसेफ (Shamar Josheph)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए पीएसएल छोड़ने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम वेस्टइंडीज टीम के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ का है, जोकि पीएसएल में पेशावर जाल्मी टीम का हिस्सा थे। लेकिन टो इंजरी के चलते वह एक भी मुकाबला नहीं खेल सके थे और अब अचानक वह आईपीएल के लिए पीएसएल 2024 से बाहर हो गए हैं।

मालूम हो कि इस सीजन वह लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से खेलते दिखाई देने वाले हैं। शमर को मार्क वुड के स्थान पर टीम का हिस्सा बनाया गया है। यह सीजन उनका पहला आईपीएल सीजन होने वाला है। ऐसे में देखना होगा कि वह इस सीजन कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Advertisment
Advertisment

रीस टॉपली (Reece Topley)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज रीस टॉपली ने भी हाल ही में इंजरी के चलते पीएसएल 2024 नहीं खेला था। मगर वह आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमें का हिस्सा बन गए हैं। मालूम हो कि उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उंगलियों में चोट लगी थी। लेकिन वह उसके बाद साउथ अफ्रीका में आयोजित SA20 2024 खेलते दिखाई दिए थे। बता दें कि आगामी आईपीएल सीजन उनका दूसरा आईपीएल सीजन होने वाला है। उन्होंने आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था।

राशिद खान (Rashid Khan)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान बीते काफी समय से बैक इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे थे और इस वजह से उन्होंने पीएसएल 2024 से भी अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और मैदान पर अपना जलवा भी बिखेरने लगे हैं। बता दें कि वह 2022 आईपीएल सीजन से लगातार गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और इस बार भी वह गुजरात के लिए ही खेलते दिखाई देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के साथ किया धोखा, अब भारत की टीम के लिए खेल रहे क्रिकेट, चटकाए जमकर विकेट