These 4 Indian players are batting with a strike rate of 190+ in IPL, but no one will get a place in the World Cup.

वर्ल्ड कप (World Cup): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में हमें खूब चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिल रही है। क्योंकि, आईपीएल 2024 में कई बार 250 से भी ज्यादा रन एक पारी में बने हैं। जिसके चलते कई बल्लेबाज़ो ने अबतक इस सीजन काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की हैं।

बता दें कि, आईपीएल 2024 में 4 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं। जिनका स्ट्राइक रेट 190 से भी ज्यादा हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। आइए जानतें हैं कि, वे 4 खिलाड़ी कौन-कौन हैं।

Advertisment
Advertisment

इन 4 खिलाड़ियों की हो रही है बात

ये 4 भारतीय खिलाड़ी कर रहे IPL में 190+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, लेकिन किसी को भी नहीं मिलेगी वर्ल्ड कप में जगह 1

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का है। कार्तिक इस सीजन अबतक 8 मैचों में 196 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बना चुकें हैं। जिसमें उनके नाम 2 अर्धशतक भी है। कार्तिक आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मुश्किल लग रही है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, कार्तिक की जगह टीम इंडिया में नहीं बन पा रही है।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

Advertisment
Advertisment

जबकि इस लिस्ट दूसरा नाम 23 साल के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का है। अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में एक अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं। क्योंकि, उन्होंने अबतक इस सीजन 7 मैचों में 215 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं।

हालांकि, इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग फिक्स माना जा रहा है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भी यह सामने आया है कि, अभिषेक शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना मुश्किल है।

आशुतोष शर्मा

इस लिस्ट में तीसरा नाम पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा का है। अभी तक आईपीएल 2024 में आशुतोष शर्मा ने 5 पारियों में लगभग 190 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। जबकि आशुतोष शर्मा ने एक मैच पंजाब किंग्स को अपने दम पर जीताया था।

हालांकि, इसके बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिल सकता है। क्योंकि, एक सीजन के आधार पर बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका नहीं देना चाहती है।

अब्दुल समद

वहीं, इस लिस्ट में चौथा नाम हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अब्दुल समद का है। बता दें कि, अब्दुल समद अबतक आईपीएल 2024 में 5 पारियों में बल्लेबाजी किए हैं। जिसमें उन्होंने 216 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए हैं। अब्दुल समद का नाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दूर-दूर तक नहीं है। क्योंकि, टीम इंडिया में शामिल होने के लिए अब्दुल समद के अलावा भी कई खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते पहले उन्हें ही मौका दिया जा सकता है।

Also Read: इन तारीखों को श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान, रियान पराग-मयंक यादव का डेब्यू