these-4-legendary-players-announced-their-retirement-together-because-of-this-they-do-not-want-to-play-cricket-anymore

Cricket: साल 2024 की शुरुआत क्रिकेट (Cricket) जगत के लिए बहुत ही बुरा रहा है। बीते 7 दिनों में कई दिग्गज क्रिकेटरों ने क्रिकेट( Cricket) को अलविदा कह दिया है। हालांकि भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के लिए राहत की खबर यह है कि हाल ही में सन्यास लिए क्रिकेटरों में सभी क्रिकेटर विदेशी हैं।

कई क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से सन्यास लिया तो कई क्रिकेटरों ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। इनमें से ज्यादातर क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियन हैं।आइए जानते हैं ऐसे क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने बीते सप्ताह क्रिकेट को अलविदा कहा है।

Advertisment
Advertisment

वार्नर ने कहा टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा

इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने एक साथ किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से अब नहीं खेलना चाहते क्रिकेट 1

ऑस्ट्रेलिया( Australia)के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रलिया- पाकिस्तान( Australia-Pakistan)के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के दौरान टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। डेविड वार्नर( David Warner)ने ऑस्ट्रेलिया टीम को वनडे विश्वकप 2015 व 2023 और टी-ट्वेंटी विश्वकप 2022 में विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

डेविड वार्नर( David Warner)का वनडे और टेस्ट में करियर शानदार रहा है। 112 टेस्ट मैचों के 205 इनिंग्स में डेविड वार्नर( David Warner)ने 8786 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 44.6 और स्ट्राइक रेट 70. 6 का रहा है।

वहीं वनडे की बात करें तो डेविड वार्नर ( David Warner)ने 161 वनडे मैच में 6932 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 45.1 और स्ट्राइक रेट 97.26 का रहा है। हालांकि वार्नर टी ट्वेंटी में अपना क्रिकेट में अपना खेल जारी रखेंगे।उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की बात भी की है।

Advertisment
Advertisment

हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को बोला बाय-बाय

इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने एक साथ किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से अब नहीं खेलना चाहते क्रिकेट 2

विश्वकप 2023 में दक्षिण अफ्रीका(South Africa)टीम की मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की जान रहे विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinirich klaasen) वार्नर के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

छोटे फॉर्मेट पर फोकस करने की बात कहकर हेनरिक ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। महज 4 टेस्ट मैच खेलने वाले हेनरिक क्लासेन का टेस्ट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। क्लासेन 4 टेस्ट मैच की 8 पारी में 13 की औसत से महज 104 रन ही बना पाए हैं।

एरॉन फिंच ने बिग बैश लीग से लिया सन्यास

इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने एक साथ किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से अब नहीं खेलना चाहते क्रिकेट 3

अपनी कप्तानी में 2022 में ऑस्ट्रलिया को टी-ट्वेंटी का खिताब दिलाने वाले एरॉन फिंच( Aaron Finch) ने बिग बैश लीग से भी सन्यास ले लिया। एरॉन फिंच एरॉन फिंच( Aaron Finch) का इंटरनेशनल क्रिकेट शानदार रहा है। भले ही टेस्ट मैचों में फिंच का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला हो, लेकिन छोटे फॉर्मेट में फिंच का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

फिंच ने 146 वनडे में 38.89 की औसत से 5406 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 87.72 का रहा है। वहीं 103 टी-ट्वेंटी मैच खेलने वाले फिंच ने 142 की स्ट्राइक रेट और 34. 29 की औसत के साथ 3120 रन बनाए हैं।

शॉन मार्श ने कहा क्रिकेट को अलविदा

इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने एक साथ किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से अब नहीं खेलना चाहते क्रिकेट 4

ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ियों में से एक शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने भी BBL से सन्यास लेने का फैसला कर लिया है। इस सीजन 40 वर्षीय शॉन मार्श (Shaun Marsh) सीडनी थंडर्स के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे।

मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट मैचों में 2265 रन बनाए।इस दौरान उनका औसत 34.32 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 43.85 का रहा।

वनडे की बात करें तो 73 मैचों में मार्श ने 2773 रन 40.78 की औसत और 81.44 की स्ट्राइक रेट से बनाए। वहीं मार्श ने 15 टी ट्वेंटी में 102.82 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए.इस दौरान उनका औसत 18.21 रहा।

यह भी पढ़ेंः‘उसका चयन नहीं होना…’ इस भारतीय खिलाड़ी को आकाश चोपड़ा ने बताया पर्ची, बोले नहीं करता था जगह डिजर्व