These are the 3 biggest run scores in T20 history, this team had scored more than 300 runs.

क्रिकेट की दुनिया में इस समय टी20 फॉर्मेट को काफी पसंद किया जाता है। जिसके चलते सभी देशों में टी20 लीग खेली जाती है। बता दें कि, अभी भारत में भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन खेला जा रहा है।

जिसमें हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिलें हैं। जबकि सोमवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराजइर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के मुकाबले में हमें बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। जिसमें टी20 फॉर्मेट के कई रिकार्ड्स बने और साथ ही टूटे भी। वहीं, आज हम आपको बात करेंगे कि , टी20 फॉर्मेट में किस टीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

ये है टी20 इतिहास के 3 सबसे बड़े रन

ये है टी20 इतिहास के 3 सबसे बड़े रन स्कोर, इस टीम ने तो बना डाले थे 300 से भी ज्यादा रन 1

3. अफगानिस्तान टीम है तीसरे नंबर पर- 278 रन

बता दें कि, टी20 फॉर्मेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने में अफगानिस्तान टीम तीसरे नंबर पर है। साल 2019 में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 मुकाबला खेला गया था। जिसमें अफगानिस्तान टीम 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाने में सफल रही थी।

अफगानिस्तान टीम की तरफ से इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 62 गेंद में 162 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 11 चौके और 16 छक्के लगाए थे। जबकि उस्मान ग़नी ने 78 रन मात्र 73 रन बनाए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाई थी।

2. हैदराबाद टीम है दूसरे स्थान पर-287 रन

जबकि टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सनराजइर्स हैदराबाद टीम दूसरे स्थान पर है। सनराजइर्स हैदराबाद टीम आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाने में सफल रही।

Advertisment
Advertisment

हैदराबाद टीम ने आईपीएल के इतिहास में में भी सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। हैदराबाद टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने 41 गेंद में 102 रन बनाने में सफल रही। वहीं, चेस करते हुए आरसीबी टीम भी 262 रन बनाने में सफल रही। हैदराबाद टीम ने इस मुकाबले में 22 छक्के लगाए थे।

1. नेपाल टीम है पहले स्थान पर-315 रन

बता दें कि, पहले स्थान पर नेपाल टीम है। क्योंकि, नेपाल टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का इतिहास अपने नाम की है। नेपाल टीम ने साल 2023 में एशियाई गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाने में कामयाब रही थी।

नेपाल की तरफ से कुशल मल्ल ने 50 गेंद में 8 चौके और 12 छक्के की मदद से 137 रन बनाए थे। जबकि दीपेंद्र सिंह ने मात्र 10 गेंदों में ही 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, 315 रनों के जवाब में मंगोलिया टीम 41 रनों पर ही सिमट गई थी और नेपाल ने 273 रनों से जीत हासिल की थी।

Also Read: 15,000 लोगों के सामने WWE दिग्गज सैमी जेन ने सफलतापूर्वक अपने टाइटल को किया रिटेन, हार के बाद चेड गेबल ने खोया आपा