these-false-incidents-of-cricket-have-been-considered-true

क्रिकेट: एक छोटे बच्चे को उसके बचपने में जो चीजें बता दी जाती हैं वो उन चीजों को सच मानने लगता है और फिर वो चाहे सच हो या महज एक अफवाह इस बात का फ़र्क उसे नहीं पड़ता है। हालांकि ज्यादातर अफवाहें झूठी ही होती हैं और  कई बार इन झूठी अफवाहों की वजह से शर्मशार भी होना पड़ता है।

आम जिंदगी की तरह ही क्रिकेट के खेल में भी कई प्रकार की अफवाहें आज भी चल रही हैं और इन अफवाहों की वजह से कई मर्तबा परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है और आज हम आपको क्रिकेट के खेल की कुछ ऐसी ही अफवाहों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे बड़े झूठ

These false incidents of cricket have been considered true
These false incidents of cricket have been considered true

धोनी पीते थे 5 लीटर दूध

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बेहद ही आक्रमक ढंग से की थी और ये उस समय लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर थे। उस समय धोनी के बारे में यह अफवाह उड़ाई गई थी ये रोजाना 5 लीटर दूध का सेवन करते हैं, लेकिन बाद में धोनी ने खुद इस बात को झूठ करार दिया था।

रिकी पोंटिंग ने किया था स्प्रिंग बैट का इस्तेमाल

साल 2003 के वर्ल्डकप फाइनल में रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी और उस शतकीय पारी के दम पर ही फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने भारतीय टीम को बुरी तरह से हराया था। इसी शतकीय पारी के बाद मीडिया में खबर चली थी कि, रिकी पोंटिंग बल्ले में स्प्रिंग का इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन बाद में आईसीसी ने इन्हें एनओसी दे दी थी।

एबी डिविलियर्स ने कई खेलों में लिया भाग

मिस्टर 360` के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के बारे में कहा जाता है कि, इन्होंने क्रिकेट के अलावा हॉकी और रग्बी जैसे खेलों में अपने राष्ट्रीय टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। लेकिन इन्होंने कई बार इस बात को स्वीकार किया है कि इन्होंने हॉकी को सिर्फ कॉलेज स्तर तक खेली है और रग्बी से इनका दूर दूर तक कोई नाता नहीं है।

स्टीव वॉ ने कभी नहीं कहा कि, आपने वर्ल्डकप छोड़ दिया

क्रिकेट वर्ल्डकप 1999 में सुपर सिक्स का एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेला जा रहा था और इस मैच में स्टीव वॉ का कैच हर्शल गिब्बस से छूट गया था और तब वॉ ने गिब्बस से कहा कि, दोस्त आपने वर्ल्डकप छोड़ दिया। मगर आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मैदान के अंदर ऐसा घटनाक्रम कभी हुआ ही नहीं था।

Advertisment
Advertisment

जब एक गेंद पर बने थे 286 रन

ऐसा कहा जाता है कि, साल 1865 में वेस्ट ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच खेले गए मैच में बल्लेबाज के द्वारा मारी गई गेंद एक पेड़ की शाखा पर जाकर फंस गई और इस दौरान बल्लेबाजों ने 286 रन भागकर पूरे कर लिए। हालंकि इस बात पर कितनी सच्चाई है इसका कोई साक्ष्य नहीं है।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: जम्मू कश्मीर के इस क्रिकेटर को सलाम, बिना हाथ के लगा रहा छक्के, तो पैरों से करता गेंदबाजी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...