This player is being thrown out of T20 World Cup due to bad attitude, he also got a bad rap in IPL

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह बनाने के लिए इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 में कई खिलाड़ी धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते उन्हें अपनी टीम की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है।

लेकिन वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो लगातार फ्लॉप हो रहा है और साथ ही एटीट्यूड भी दिखाता नजर आ रहा है, जिस वजह से उसे टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को जाना पड़ सकता है T20 World Cup 2024 से बाहर

This player is being thrown out of T20 World Cup due to bad attitude, he also got a bad rap in IPL

दरअसल, हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से जिस खिलाड़ी के बाहर होने की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Team) के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) हैं। चूंकि इस आईपीएल सीजन उनका बल्ला पूरी तरह से शांत दिखाई दे रहा है और इंग्लिश टीम के अन्य बल्लेबाज काफी अच्छी लय में हैं। इसके चलते उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है।

जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर कर सकती है इंग्लैंड

बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 6 मैचों में सिर्फ 96 रन बनाए हैं, जिस बीच उनका औसत 16.00 और स्ट्राइक रेट 131.51 का रहा है। यही वजह है कि उन्हें इंग्लिश बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर कर सकती है और उनकी जगह फील सॉल्ट या विल जैक्स को मौका दिया जा सकता है, जोकि इस समय काफी तेजी से रन बना रहे हैं।

फील सॉल्ट या विल जैक्स को मिल सकता है मौका

मालूम हो कि फील सॉल्ट और विल जैक्स दोनों ने आईपीएल 2024 में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिस वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इंग्लैंड टीम में मौका दिया जा सकता है। साथ ही कई रिपोर्ट्स में भी इस बात का दावा किया जा रहा है कि जॉनी बेयरस्टो के खराब फॉर्म के साथ ही उनके खराब एटीट्यूड के चलते बोर्ड उन्हें पक्का बाहर कर देगी।

Advertisment
Advertisment

बताते चलें कि इस सीजन फील सॉल्ट ने अब तक 7 मैचों में 41.50 की औसत और 169.38 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं। वहीं विल जैक्स के बल्ले से 3 मैचों में 166.66 की स्ट्राइक रेट से 70 रन निकले हैं। हालांकि जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: ‘उसके बिना जीतना असंभव…’ सौरव गांगुली ने बताया कौन सा विकेटकीपर टी20 वर्ल्ड कप में करता अपनी जगह डिजर्व