this veteran cricketer is set to come out of his retirement before T20 World Cup

T20 World Cup: दुनियाभर के फैंस के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अमेरिका और वेस्टइंडीज दोनों मिलकर इसकी मेजबानी करने वाले हैं। बता दें कि इस बार के विश्व कप (T20 World Cup) में पहली बार 20 टीमें एकसाथ हिस्सा लेने वाली है। इस वजह से कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। इसी बीच एक दिग्गज क्रिकेटर ने अपने संन्यास से वापस आने का फैसला कर लिया है। कौन है वो क्रिकेटर, आइए विस्तार से जानते हैं।

इस दिन होगा T20 World Cup का आगाज

T20 World Cup
T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) अपने साथ जबरदस्त क्रिकेट का खुमार लेकर आने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज 1 जून को होने वाला है। पहले मैच में यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाने वाला है। बता दें कि सभी 20 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। इन ग्रुपों की सर्वश्रेष्ठ 2 टीमें अगले राउंड जोकि सुपर-8 है, उसमें क्वालिफाई कर जाएगी। इसके बाद सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 29 जून को आयोजित किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का किया ऐलान, 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह, लेकिन रोहित-कोहली का नाम शामिल नहीं

ये दिग्गज खिलाड़ी संन्यास से आएंगे वापस

क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दुबारा इसमें वापसी की है। यानि पहले वह पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कह चुके होते हैं, बाद में रिटायरमेंट से लौट आते हैं। उस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ने वाला है। दरअसल ये और कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी नील वैगनर (Neil Wagner) हैं।

टीम के कप्तान ने किया इसे कन्फर्म

तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने अपने रिटायरमेंट से वापस आने का फैसला कर लिया है। बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसका खुलासा किया। दरअसल कीवी टीम के पास इस समय विश्व स्तरीय गेंदबाजों की कमी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान वैगनर दुबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने किया क्रिकेट छोड़ने का फैसला, अनुष्का शर्मा के कहने पर लिया बड़ा निर्णय, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच