ODI World Cup
ODI World Cup

वर्ल्ड कप (World Cup) : जैसा कि, आपको पता है कि, इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में एशिया कप (Asia Cup) का खुमार चढ़ा हुआ है और इसके अलावा अन्य देश भी आपस में द्विपक्षीय शृंखला खेल रहे हैं। इन दिनों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी आपस में वनडे सीरीज खेली जा रही है। ये दोनों ही शृंखलाएं बहुत ही रोमांचक साबित हो रही हैं और दोनों ही सीरीज के सभी मैच हाई स्कोरिंग हो रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और वनडे वर्ल्डकप (ODI World Cup) को नजर में रखते हुए ये सभी खिलाड़ी टीम के लिए एक्स फैक्टर हैं।

Advertisment
Advertisment

ट्रेविस हेड का हाथ हुआ फैक्चर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक ट्रेविस हेड (Travis Head) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के चौथे मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए। ट्रेविस हेड (Travis Head)की चोट इतनी भयानक थी कि, उन्हे टीम के फिजियो के द्वारा वापस बुला लिया गया।

जब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोज पारी का नौवां ओवर फेंकने के लिए मैदान में आए तो उनकी पहली ही गेंद ट्रेविस हेड (Travis Head)के हाथों में लगी और वो दर्द की वजह से कराहने लगे। इसके बाद मेडिकल टीम ने उनके हाथ को देखा और बताया कि, उनका हाथ फैक्चर हो गया है और वो सीरीज के आखिरी मैच में भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

ये खिलाड़ी पहले से ही हैं चोटिल

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) इस सीरीज के चौथे मैच मे चोटिल हुए हैं लेकिन ये कोई पहले खिलाड़ी नहीं हैं जो इस सीरीज में चोटिल हुए हैं। इनसे पहले भी इस सीरीज में कई कंगारू खिलाड़ियों को इंजरी से सामना करना पड़ा है।

अगर बात करें इस सीरीज में चोटिल कंगारू खिलाड़ियों की बात करें तो ट्रेविस हेड (Travis Head) से पहले कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है वनडे में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड

अगर बात करें ट्रेविस हेड के वनडे रिकॉर्ड की तो उन्होंने अपने अभी तक के करियर मे खेले गए 58 वनडे मैचों की 55 पारियों में 41.28 की बेहतरीन औसत और 99. 51 के शानदार औसत से 2064 रन बनाए हैं। इस दौरान ट्रेविस हेड के बल्ले से 3 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – दिन-रात करता था रोहित शर्मा का गुणगान, फिर भी हिटमैन ने एशिया कप और वर्ल्ड कप टीम से बेइज्जत कर किया बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...