Trinbago Knight Riders

कैरेबियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर का दूसरा मुकाबला नेविस पेट्रिओट्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. शुक्रवार को हुए इस मुकाबले में नाईट राइडर्स ने 20 रनों से जीत दर्ज की. नाईट राइडर्स की इस जीत में गेंदबाज फवाद अहमद का अहम योगदान रहा. इसके अलावा मक्कुलम और कप्तान ड्वेन ब्रावो ने भी तूफानी पारियां खेलीं.

नाईट राइडर्स की पहली पारी 

Advertisment
Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ट्रिनबागो नाईट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज कॉलिन इंग्राम 5 रन ही बना सके. मगर इसके बाद ब्रेंडन मैक्कलम और कॉलिन मुनरो के बीच एक साझेदारी हुई. मैक्कलम 43 रनों की पारी खेल कर आउट हुए. उनकी ये पारी 26 गेंदों पर आयी. जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए.

Dwayne Bravo

वहीं मुनरो 29 रन बनाकर आउट हुए. डरेन ब्रावो 20 रन बना पाए. केवन कूपर 3 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 8 गेंदों पर 24 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया. दिनेश रामदीन 27 रन बनाकर और सुनील नरेन बिना कोई रन बनाकर नाबाद रहे. नेविस की ओर से सबसे ज्यादा दो विकेट शेल्डन ने लिए.

फवाद की खतरनाक गेंदबाजी ने दिलाई जीत 

Advertisment
Advertisment

ट्रिनबागो नाईट राइडर्स द्वारा जीत के लिए दिए गए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेविस पैट्रिओट्स 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. महज एक रनों के स्कोर पर तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल बिना कोई रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डेवन थामस और रेसी वेन डर डसेन के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई. थामस 35 रन बनाकर आउट हुए.

ब्रावो की तूफानी बल्लेबाजी और फवाद की गेंदबाजी ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को दिलाई जीत 1

जबकि डसेन 14 रन बना सके. चौथे नंबर पर आए इविन लुईस सिर्फ चार रनों पर आउट हो गए. वहीं ब्रेंडन किंग ने 33, एंटन डेविच 6, बेन कटिंग 2 और कार्लोस ब्रेथवेट 16 रन बना सके. फेबियन एलन 32 रन बनाकर और शेल्डन नाबाद रहे. इस दौरान फवाद अहमद ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में महज 3.25 की इकॉनमी से 13 रन देकर 3 विकेट लिए.