बुमराह (Bumrah): भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जब भी मैदान पर गेंदबाजी करते हैं तो सामने वाले टीम के बल्लेबाजों में आउट होने का खौफ रहता है। क्योंकि, बुमराह के आगे अभी दुनिया का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाता है। अभी हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हमें यही देखने को मिला।
बुमराह (Bumrah) ने टीम इंडिया को हारे हुए मैच में वापसी कराई और अंत में जीत दिलाई। जिसमें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी शामिल है। बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार स्पेल डाला था। वहीं, अब पाकिस्तान टीम में भी बुमराह की तरह ही एक गेंदबाज कुछ सालों बाद डेब्यू कर सकता है।
Bumrah की तरह मिला पाक टीम को गेंदबाज!
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के जैसा अभी कोई भी गेंदबाज नहीं है। बुमराह सभी ही फॉर्मट में शानदार हैं। जबकि अब बुमराह (Bumrah) की तरह ही पाकिस्तान में एक गेंदबाज आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें जसप्रीत बुमराह की तरह ही एक छोटा बच्चा गेंदबाजी कर रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, बुमराह की तरह ही यह बच्चा गेंद फेंक रहा है और उन्हीं की तरह ही एक्शन भी है। इस पाकिस्तानी बच्चे की गेंदबाज काफी पसंद की जा रही है। जबकि कुछ फैंस का मानना है कि, यह बच्चा बड़ा होकर पाक डेब्यू कर सकता है।
यहां देखें Video:
A Young kid from Pakistan imitating Jasprit Bumrah action. pic.twitter.com/c7XA9xp4Dl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2024
वसीम अकरम ने भी की तारीफ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम भी बुमराह की तरह गेंदबाजी करने वाले बच्चे के फैन हो गए हैं। जिसके चलते उन्होंने इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और उन्होंने लिखा कि, “वाह जी वाह उस नियंत्रण और क्रिया को बिल्कुल महान की तरह देखें। मेरे लिए दिन का वीडियो।”
वसीम अकरम द्वारा शेयर किए गए वीडियो के बाद माना जा रहा है कि, अब इस बच्चे को अच्छी अकेडमी में डाला जा सकता है। जिसके चलते वह बच्चा और भी बेहतरीन गेंदबाजी कर सके और पाकिस्तान के लिए आने वाले समय में क्रिकेट खेले।
Wah jee wah look at that control and action exactly like the great @Jaspritbumrah93 video of the day for me . #crickethavenoboundiers https://t.co/Ut215HD3iB
— Wasim Akram (@wasimakramlive) July 15, 2024
टी20 वर्ल्ड कप में रहा था शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला था। बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 8 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 8 की औसत और 4 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट झटके थे।