VIDEO: MS Dhoni caused his own loss by hitting 3 sixes, got injured in MI vs CSK match, suspense on playing the remaining matches

MS Dhoni: आईपीएल 2024 में बीती रात (14 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हुआ था, जिस मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 4 गेंदों में 3 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है।

लेकिन उस मुकाबले के बाद अब उनके चोटिल होने की खबरें आने लगी हैं, जिस वजह से उनका आने वाले मैचों में टीम का हिस्सा बन पाना मुश्किल लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

मुंबई के खिलाफ मुकाबले के बाद चोटिल हुए MS Dhoni!

VIDEO: MS Dhoni caused his own loss by hitting 3 sixes, got injured in MI vs CSK match, suspense on playing the remaining matches

दरअसल, आईपीएल सीजन 17 (IPL Season 17) के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस (CSK VS MI) से हुई थी, जिस दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पहली पारी ने 4 गेंदों पर 3 छक्के जड़े थे। जिसकी चर्चा अभी तक हो रही है। लेकिन उस पारी के बाद का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह थोड़ा लंगड़ाते हुए चल रहे हैं। इस वीडियो को देख आशंका जताई जा रही है कि वह आने वाले मैचों से बाहर हो सकते हैं।

आने वाले मैचों से बाहर हो सकते हैं एमएस धोनी?

बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) काफी समय पहले से ही अपने घुटनों के दर्द से परेशान हैं और जब-जब वह बल्लेबाजी करते हैं उनका यह दर्द तेज हो जाता है। इस वजह से उन्हें मैच के बाद परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हाल बीते रात हुए मुकाबले में भी देखने को मिला। लेकिन इसमें चिंता की ज्यादा कोई बात नहीं है। चूंकि आने वाले मैचों में भी वह खेलते दिखाई देने वाले हैं। हां, मगर उनकी समस्या ज्यादा होती है तो वह मुकाबले मिस कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस दिन अपना अगला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मुकाबला 19 अप्रैल को खेलना है, जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि क्या एमएस धोनी (MS Dhoni) अगले मुकाबले में खेलेंगे या नहीं।

बताते चलें कि इस सीजन एमएस धोनी ने अब तक 4 मैचों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान 236.00 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए हैं। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 37 रन रहा है। इतना ही नहीं बल्कि सभी पारियों में वह नॉट आउट रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘हिटमैन ने दिल जीता लेकिन ये छपरी…’, रोहित का शतक भी MI के न आया काम, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने हार्दिक को जमकर किया ट्रोल