VIDEO: This Bangladeshi wicketkeeper turned out to be Dhoni's master in terms of keeping, bowled with closed eyes

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) हमेशा ही अपनी कप्तानी और विकेटकीपिंग स्किल्स के चलते चर्चा में बने रहते हैं। धोनी ने अनगिनत मैचों में कई ऐसे कारनामें किए हैं, जिसे देख सभी हैरानी में पड़ गए हैं। लेकिन इन दिनों बांग्लादेशी विकेटकीपर का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें वह लगभग बंद आँखों के साथ उड़ते हुए एक खिलाड़ी को रन आउट कर देता है। आइए उस विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में जानते हैं।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने किया MS Dhoni से भी बेहतर कारनामा

VIDEO: This Bangladeshi wicketkeeper turned out to be Dhoni's master in terms of keeping, bowled with closed eyes

Advertisment
Advertisment

इसमें कोई दोराय नहीं है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट इतिहास के टॉप विकेटकीपर्स में शुमार हैं और उन्होंने कई बार अपने विकेटकीपिंग स्किल्स के जरिए टीम इंडिया को जीत दिलाई है। लेकिन इस समय बांग्लादेशी विकेटकीपर लिटन दास (Liton Das) ने जो किया है वह सबसे हटकर है। उन्होंने श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उड़ते हुए दासुन शनाका को रन आउट किया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लिटन दास ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान जब श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी। तभी 20वें ओवर में श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की मगर गेंद बॉउंड्री के पार नहीं गई। इस बीच दो रन भागने की कोशिश में शनाका रन आउट हो गए। इस दौरान जब शनाका ने दूसरे रन के लिए दौड़ लगाई तब वह आधे क्रीज पर ही रह गए और इस बीच रिशद हुसैन ने स्टंप्स से काफी दूर थ्रो फेंखा। जिसे पकड़ने में लिटन दास ने कोई गलती नहीं कि और बेहद ही अजीबोगरीब अंदाज में शनाका को आउट कर दिया। हालांकि आउट होने से पहले ही शनाका ने अपना काम कर दिया था और श्रीलंका ने आसानी से मुकाबला जीत लिया।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले का हाल

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए तीसरे टी20 मुकाबले के श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। इस दौरान कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम सिर्फ 146 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 28 रनों से मुकाबला जीत लिया। साथ ही सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले दिखा शार्दुल ठाकुर का रौद्र रूप, रणजी फ़ाइनल टेस्ट को बनाया टी20, मात्र 11 गेंदों में ठोका अर्धशतक

Advertisment
Advertisment