vijay-shankar-can-get-a-place-in-team-india-for-the-world-cup-can-become-back-up-of-this-player

भारत में इन दिनों वर्ल्ड कप (World Cup) खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।टीम  इंडिया ने अबतक कुल 6 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में बेहतरीन तरीके से जीत दर्ज की है। एक ओर जहां टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो वहीं टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों का चोटिल हो जाना समस्या बन गया है।

क्योंकि टीम ने कोई बैकअप खिलाड़ी अभी साथ नहीं रखा है ऐसे में अब उस समस्या से उबरने के लिए टीम इंडिया एक बैकअप खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है। इसमें सबसए पहले जो नाम चल रहा है। वो है तमिलनाडु के ऑल राउंडर विजय शंकर का। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

विजय शंकर को किया जा सकता है World Cup स्क्वाड में शामिल

रातोंरात चमकी विजय शंकर की किस्मत, भारत की वर्ल्ड कप टीम में करेंगे एंट्री, इस खिलाड़ी का बनेंगे बैकअप 1

32 साल के विजय शंकर टीम इंडिया के 12 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 9 T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी खेले हैं। वनडे मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में अपना डेब्यू किया साल 2019 में ही 12 मुकाबले खेले इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला।

वहीं उन्होंने अपना T20 डेब्यू 2018 में किया था 2018-19 में उन्होंने 9 मुकाबले खेले। वनडे की तरह फिर T20 टीम से भी इनका पत्ता कट गया। वजह थी इनका प्रदर्शन न 12 वनडे और न ही 9 T20 मुकाबलों में इन्होंने अपनी कोई छाप छोड़ी थी। वर्ल्ड कप 2019 में तो तबके मुख्य चयनकर्ता ने इन्हें उस समय के बेहतरीन बल्लेबाजी अंबाती रायुडू की जगह वर्ल्ड को की टीम में जगह दी थी।

अब एक बार फिर से उनके टीम इंडिया में वापसी के आसार बनते नजर आ रहे हैं। विजय शंकर का हालिया प्रदर्शन देखें तो अच्छा रहा है। वो इस समय गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी अच्छा खेल दिखा रहे हैं। इसी के चलते उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया में बतौर बैकअप खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर हो सकते हैं शामिल

टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। चोट काफी ज्यादा थी कि उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा थ। हार्दिक पांड्या उस चोट से अबतक नहीं उबर पाएं हैं।

अभी भी वो शायद कुछ मुकाबले और मिस करें। ऐसे में BCCI उनके बैकअप के तौर पर टीम इंडिया में विजय शंकर को जगह दे सकती है। आपको बता दें हार्दिक पांड्या और विजय शंकर दोनों ही आईपीएल में एक ही टीम से खेलते हैं।

Also Read: हाथ फ्रैक्चर होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.