virat-kohli-abuse-abhishek-sharma-in-srh-vs-rcb-match-video-viral-ipl-2024

Virat Kohli: विराट कोहली वो खिलाड़ी हैं, जो यारों के यार हैं और जब बात बदला लेने की आए तो वो किसी को नहीं देखते कि सामने वाला कौन है? क्रिकेट के मैदान पर बदला लेना वो बखूबी जानते हैं। वो तो गनीमत है कि वो बड़े खिलाड़ियों का लिहाज करते हैं, नहीं तो क्या पता वो धोनी और सचिन तेंदुलकर को भी आँख दिखाने से गुरेज नहीं करते।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोहली साथी खिलाड़ियों को बुरा भला कहने में पीछे नहीं हटते हैं और अब तो वो अपने से छोटे खिलाड़ियों को भी नहीं बख्स रहे हैं। अगर उम्र में कोई छोटा है और थोड़ा अच्छा खेल रहा है, तो उसके आउट होने पर ऐसा भद्दा रिएक्शन देना, ये सोचने पर मजबूर करता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) आखिर दिखाना क्या चाहते हैं। SRH के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा ही किया, यहां तक कि उन्होंने दर्शकों को भी नहीं छोड़ा। आइये जानते हैं, क्या है मामला?

Advertisment
Advertisment

23 साल के छोटे खिलाड़ी के लिए इतना गुस्सा!

जश्न मनाना कोई बुरी बात नहीं है। अग्रेसन हर खिलाड़ी के भीतर होना चाहिए लेकिन उसकी मर्यादा कभी ना ही लांघी जाए तो बेहतर हैं। हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) को अक्सर सीमाए पार करते हुए देखा गया है। अंपायर से तो वो ऐसे भिड़ जाते हैं, जैसे कि वो कोई उनका पड़ोसी हो। ऐसा ही एक वाकया SRH के खिलाफ मैच में देखने को मिला जहाँ किंग कोहली 23 साल की क छोटे बच्चे के खिलाफ ज़हर उगलते दिखाई दिए।

माना कि SRH ही वो टीम है, जिसने बेंगलुरु में जाकर इस टीम को हराया था लेकिन कम से कम कोहली 23 साल के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के लिए थोड़ी नरमी तो दिखा ही सकते थे, जोकि उनसे तकरीबन 10 साल छोटे हैं। इतना ही नहीं उनके आउट होने पर विराट कोहली (Virat Kohli) पर दर्शकों की ओर देखकर भी भद्दे इशारे किये। वहीं, कोहली के इस रिएक्शन से अभिषेक शर्मा को भी हैरानी हुई। इसका वीडियो सामने आया है।

यहाँ देखें वीडियो:

छोटी मगर तूफानी पारी खेली अभिषेक ने

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस अभिषेक शर्मा को ट्रोल किया है, वो उनसे बेहतर बल्लेबाजी करके गए हैं। जहाँ कोहली ने कछुए की रफ्तार से रन बनाए, तो वहीं, इस 23 साल के युवा खिलाड़ी ने छोटी मगर तूफानी पारी खेली। 3.4 ओवर में यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने अभिषेक शर्मा को गेंद फेंकी। गेंद टॉप एड्ज लगकर हवा में चली गई जहाँ दिनेश कार्तिक ने मुस्तैदी दिखाते हुए, अभिषेक को चलता किया। अभिषेक ने 13 गेंदों में 238.46 की स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमे 2 छक्के-3 चौके शामिल रहे।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने खेली टुक-टुक पारी

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में अर्धशतक जमाया लेकिन इस मैच में वो काफी स्लो खेलते दिखाइए, जैसे उन्हें टेस्ट खेलने का चस्का लगा है। उन्होंने 118 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की जहाँ उन्होंने 43 गेंदों में 1 छक्का-4 चौके की मदद से 51 रन बनाए। वहीं, रजत पाटीदार ने भी 50 रन की तूफानी पारी खेली।

ये भी पढें:‘वर्ल्ड कप खेला तो दंगा मचाओ..’, मुश्किल स्तिथि में ढाल बने कोहली, अर्धशतक जमाया, फिर भी फैंस को ज़हर उगलते दया नहीं आई