Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: इस वक्त वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और पूरी दुनिया वर्ल्ड कप के रंग में रंग चुकी है, वर्ल्ड कप के ठीक बाद पूरा विश्व IPL के खुमार में खो जाएगा। हाल ही में यह खबर आई है कि बीसीसीआई ने दिसंबर के महीने में आईपीएल की नीलामी करने का फैसला किया है।

इसके साथ ही बीते दिनों सभी आईपीएल टीमों ने अपने रिलीज और रिटेल प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है और वहीं कुछ खिलाड़ियों को ट्रेड करके एक टीम से दूसरी टीम भेजी जा रहा है। नीलामी के पहले अगर किसी खिलाड़ी को ट्रेड करके दूसरी टीम में भेजा जाता है तो उसे खिलाड़ी को उतना ही अमाउंट दिया जाता है जितना पिछले सत्र में उसके ऊपर बोली लगी थी।

Advertisment
Advertisment

हाल ही में खबर आई थी कि कुणाल पांड्या को ट्रेड के माध्यम से गुजरात की टीम में भेजा गया है ठीक इसी प्रकार से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी ट्रेड करने के मूड में दिखाई दे रही है। हालिया सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपने सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में से एक हर्षल पटेल (Harshal Patel) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से ट्रेड कर सकते हैं।

हर्षल पटेल को ट्रेड कर सकते हैं विराट कोहली

harshal patel- shardul thakur
harshal patel- shardul thakur

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)  के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी टीम के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। हमने कई मौके पर यह देखा है कि विराट कोहली अपनी टीम के बहुत ही करीब है और वह टीम की जीत के लिए कुछ भी कर सकते हैं इतना प्रयास करने के बावजूद भी विराट कोहली अपनी टीम को आज तक ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।

शुरू से ही आईपीएल में बेंगलुरु की कमजोरी उनकी गेंदबाजी रही है बेंगलुरु के गेंदबाज टोटल को डिफेंड करने में हमेशा नाकाम रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए विराट को भी अब अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक हर्षल पटेल को आईपीएल फ्रेंचाइजी कर के एक गेंदबाज के साथ ट्रेड कर सकते हैं।

शार्दूल ठाकुर के साथ हर्षल को ट्रेड कर सकते हैं कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने भरोसेमंद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को कोलकाता नाइट राइडर्स के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ ट्रेड कर सकते हैं अगर देखा जाए दोनों ही खिलाड़ियों की प्रदर्शन में तो शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

लेकिन वहीं दूसरी तरफ हर्षल पटेल बल्लेबाजी में अपनी उपयोगिता साबित करने में असफल होते हैं इसके साथ ही उनकी गेंदबाजी में भी अब धार नजर नहीं आती है अगर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ट्रेड के माध्यम से बेंगलुरु के खेमे में जाते हैं तो यह बेंगलुरु की टीम के लिए एक्स फैक्टर हो सकता है।

इसे भी पढ़ें – मोहम्मद आमिर ने बताया उन 3 खिलाड़ियों का नाम, जिन्हें होना चाहिए अलग-अलग फ़ॉर्मेट में पाकिस्तान का नया कप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...