When he did not get a chance in the World Cup, Syed Mushtaq created a ruckus, hit 9 sixes and 16 fours together.

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup) का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और एक से बढ़कर एक शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अपने 4 मुकाबले खेले हैं और सभी में काफी बेहतरीन अंदाज में जीत हासिल की है.

वहीं दूसरी तरफ से देश में घरेलू क्रिकेट में टी-20 फार्मेट का पॉपुलर टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 खेला जा रहा है जिसमें वर्ल्ड कप में टीम में जिन खिलड़ियों को मौका नहीं मिला लगभग वो सारे खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं भारतीय टीम के तरफ से खेल चुके 2 खिलाड़ियों ने कमाल की प्रदर्शन की है. उन दोनों खिलाड़ियों ने अपने साझेदारी के दौरान 9 छक्के और 16 चौके कूट दिए.

Advertisment
Advertisment

करुण नायर और शुभम दुबे ने मिलकर कूटे 9 छक्के, 16 चौके

घरेलू क्रिकेट का पॉपुलर टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बीते 21 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का 61वां मैच बंगाल और विदर्भ के बीच खेला गया था. जिसमें बंगाल ने 20 ओवर में विदर्भ को 213 रनों का लक्ष्य दिया था जिसको करुण नायर और शुभम दुबे की मदद से विदर्भ ने 7 विकेट और 13 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था.

इस मुकाबले में विदर्भ की तरफ से सबसे बेहतरीन साझेदारी करुण नायर और शुभम दुबे के बीच 4 विकेट के लिए हुआ. इस साझेदारी में 105 रन बने. इतना ही नहीं इन दोनों ने मिलकर अपनी टीम के लिए 9 छक्के और 16 चौके लगाए. करुण नायर ने बंगाल के खिलाफ 52 गेंदों का सामना किया जिसमें 3 छक्के और 13 चौके की मदद से नाबाद 95 रन बनाए तो वहीं शुभम दुबे ने 20 गेंदों में 6 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी.

When he did not get a chance in the World Cup, Syed Mushtaq created a ruckus, hit 9 sixes and 16 fours together.

 

Advertisment
Advertisment

उमेश यादव ने भी 5 विकेट लेकर दिखाया दमखम

इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी दमखम दिखाया. उन्होंने गेंदबाजी के दौरान बंगाल के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने का काम किया है. जी हां उमेश ने विदर्भ की टीम के तरफ से 4 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें 8.25 इकॉनमी से रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर लिया.

When he did not get a chance in the World Cup, Syed Mushtaq created a ruckus, hit 9 sixes and 16 fours together.

कुछ ऐसा रहा पूरे मुकाबले का हाल

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेले गए विदर्भ और बंगाल के पूरे मुकाबले पर नज़र डाले तो उस मुकाबले में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करते हुए काफी अच्छी शुरुआत की और 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 212 रन खड़ा कर दिए.

बंगाल के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पिछा करने आई विदर्भ की टीम ने भी काफी अच्छी शुरुआत की और करुण नायर और शुभम दुबे की साझेदारी के दम पर काफी आराम से उस मुकाबले को जीत लिया. करुण ने उस मुकाबले में नाबाद 95 रन बनाए और बस 5 रन से अपना शतक चूक गए.

यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या पाकिस्तान नहीं, बल्कि धोनी को रुलाने वाली टीम भारत के साथ खेलेगी फ़ाइनल

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki