IPL 2025 : दुनिया कि सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इस लीग के ससपेंड होने की ख़बरें निकल कर सामने आ रही है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच हालत नाज़ुक हैं. दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात बन चुके हैं.
पाकिस्तान द्वारा कल भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में मिसाइलें दागी गई, हालांकि भौरात के डिफेन्स सिस्टम ने इन मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. वहीँ अब भारत में भी इसको लेकर हर तरफ सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा को देखते हुए BCCI ने आईपीएल को ससपेंड कर दिया है. वहीँ इसी बीच अब धोनी के सन्यास को लेकर भी कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है. क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं इस लेख में.
धोनी का हो गया सन्यास?
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे ,युद्ध को देखते हुए BCCI ने सुरक्षा कारणों से आईपीएल 2025 को ससपेंड कर दिया है. वहीँ अब ये माना जा रहा है की चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सन्यास ले लेंगे. दरअसल ऐसा पहले से ये मान कर चला जा रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
वहीँ सबको इंतज़ार था आईपीएल में चेन्नई के आखिरी मुक़ाबलों का. लेकिन अब क्योकिं आईपीएल को ससपेंड कर दिया गया है ऐसे में ये माना जा रहा है की धोनी अब सन्यास का ऐलान कर देंगे. ख़बरों की माने तो चेन्नई के कप्तान धोनी अब कभी पिच पर नज़र नहीं आएंगे.
अब कभी बल्ला नहीं पकड़ेंगे धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कई तरह की ख़बरें पहले से ही चली थी. खबर ये निकल कर आ रही थी की धोनी इस सीजन अपना आखिरी मुक़ाबला खेल सन्यास का ऐलान कर देंगे. सभी की निगाहें जमीं थी चेन्नई के आखिरी मुक़ाबले पर. लेकिन इन सभी के बीच अब आईपीएल का मुक़ाबला सस्पेंड कर दिया गया है.
अगर इस मुक़ाबले को बीच में कभी शुरू किया जाता है तब धोनी आपको चेन्नई की कमान सँभालते और बल्ला पकड़े हुए दिखाई देंगे. लेकिन अगर ये मुक़ाबला यहाँ पर पूरी तरह से रद्द कर दिया जाता है तो ऐसे में आप ये मान कर चले की धोनी का ये आखिरी सीजन था.
IPL To be Suspended #BreakingNews
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) May 9, 2025
ये भी पढ़ें : ‘इनको फिर लॉलीपॉप मिल गया….’ IPL 2025 हुआ सस्पेंड, तो X पर आई मीम्स की बाढ़, लोगो ने RCB को किया ट्रोल
क्या रद्द जो जायेगा IPL 2025?
अगर IPL 2025 की बात करे दुनिया की सबसे बड़ी लीग को फ़िलहाल के लिए सुरक्षा कारणों को देखते हुए ससपेंड कर दिया गया है. लेकिन कब्रों की माने तो इसे सितम्बर के महीने में खाली विंडो देखते हुए आयोजित किया जा सकता है. दरअसल ये खबर सामने आ रही है की इस साल एशिया कप 2025 को रद्द कर दिया गया है.
ऐसे में अब सितम्बर का महीना खाली मिल जायेगा और BCCI आसानी से इस विंडो में मुक़ाबला करा सकती है. हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है की BCCI इसपर ही विचार कर रहा है.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG: रोहित के संन्यास के बाद सामने आई नई टीम इंडिया, इंग्लैंड दौरे के लिए ये 17 खिलाड़ी चुने गए