Hasan Ali Wants to play in ipl

Hasan Ali: भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार यानी आईपीएल (IPL) को लेकर हर खिलाड़ी काफी उत्साहित रहा है, क्योंकि उन्हें वहां अपनी काबिलियत का लौहा मनवाने के साथ ही काफी अच्छे पैसे भी मिल जाते हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार हसन अली (Hasan Ali) भी आईपीएल में खेलने चाहते हैं, जिसके लिए वह पाक टीम को धोका देने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और क्या सच में हसन अली (Hasan Ali) आईपीएल खेलने आ रहे हैं।

Hasan Ali ने जताई आईपीएल खेलने की इच्छा

Hasan Ali

Advertisment
Advertisment

दरअसल, आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है जिस वजह से सभी खिलाड़ी इसको लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। और उन्हीं खिलाड़ियों में से एक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑल राउंडर हसन अली (Hasan Ali) भी हैं, जो आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू ने बताया था कि वह भी आईपीएल में खेलना चाहते हैं। हालांकि पाकिस्तानी होने की वजह से ऐसा हो पाना काफी मुश्किल है। मगर वह तमाम कोशिशों में जुटे हुए हैं जिससे उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिल सके।

चाह कर भी आईपीएल नहीं खेल सकते पाकिस्तानी खिलाड़ी

बता दें कि आईपीएल का पहला संस्करण साल 2008 में खेला गया था, जिसमें कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। मगर उसके बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खराब होने लग, जिसके चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों का आईपीएल में खेल पाना नामुमकिन हो गया। इसी वजह से हसन अली (Hasan Ali) चाह कर भी आईपीएल नहीं खेल सकते हैं। लेकिन अगर वह आईपीएल खेलेंगे तो उनपर 20 करोड़ तक की बोली लग सकती है।

हसन अली पर लग सकती है 20 करोड़ की बोली

हसन अली (Hasan Ali) सिर्फ पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार हैं, जिनकी तेज गेंदबाजी से बच पाना दुश्मन टीम के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। यही वजह से कि अगर वह आईपीएल ऑक्शन में मौजूद रहेंगे तो उनपर करोड़ो की बोली लगना तय है।

उनपर सबसे पहली बोली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से देखने को मिल सकती है, जिन्हें एक तेज बोलिंग ऑल राउंडर की काफी जरूरत है। साथ ही कोलकाता और दिल्ली के बीच में भी हसन अली (Hasan Ali) को लेकर जंग होना तय है। मगर इन सभी चीजों का हो पाना तभी मुमकिन है जब पाक खिलाड़ियों को भारत में खेलना का मौका मिले।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने पैसों के लालच में दिया गुजरात को धोखा, 15 करोड़ नहीं बल्कि इस भारी रकम में मुंबई इंडियंस में हुए शामिल