world-cup-2023-15-men-probable-indian-squad-ms-dhoni-gill-ashwin-dhawan-see-details

भारतीय टीम फ़िलहाल श्रीलंका में हैं। जहां टीम इंडिया एशिया कप 2023 खेलने के लिए गई हुई है। एशिया कप 2023 के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में लग जाना है। 30 अगस्त से शुरू हुए एशिया कप 2023 का फाइनल मुक़ाबला 17 सितंबर को खेला जाना है। फ़ाइनल मुक़ाबले के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी।

5 अक्टूबर से भारत में ही वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ होना है। जिसके लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है हालाँकि कुछ ही दिनों में टीम इंडिया घोषित हो सकती है। टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होती दिख रही है। जिसमें चहल,अश्विन और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों के नाम प्रमुख हैं। वहीं वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में एमएस धोनी को भी ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

धवन-चहल-अश्विन की हो सकती है वापसी!

अगले महीने भारत में हैं वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है जिसके लिए टीम इंडिया ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ ही दिनों में हो सकता है। ख़बरें है कि वर्ल्ड कप 2023 की टीम में दिग्गज शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हो सकती है। तो वहीं स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी टीम में मौक़ा दिया जा सकता है आपको बता देंगे ये तीनों ही खिलाड़ी पिछले काफ़ी समय से भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं।

गिल-सूर्या-अक्षर हो सकते हैं बाहर!

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का घोषित! धवन, चहल, अश्विन की वापसी, गिल, सूर्या, अक्षर बाहर, धोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी 1

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का संतुलन देखते हुए टीम में कुछ बड़े बदलाव भी हो सकते हैं। सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को टीम से बाहर किया जा सकता है क्योंकि उनका हालिया फॉर्म काफ़ी ख़राब है और उनकी जगह ईशान किशन काफ़ी बेहतर परफ़ॉर्म कर रहे है।

इसके साथ ही टीम से अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव की भी छुट्टी हो सकती है सूर्यकुमार यादव के लिए मिडिल ऑर्डर में जगह बनती नहीं दिख रही है तो वहीं रविंद्र जडेजा के चलते टीम में दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर की ज़रूरत नहीं रहती इसलिए अक्षर पटेल भी बाहर हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

एमएस धोनी बतौर मेंटर टीम से जुड़ सकते हैं

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी नई भूमिका में नज़र आ सकते हैं। साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटोर गए हुए थे। हालांकि, टीम इंडिया उस वर्ल्ड कप में बुरी तरह हार के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। अब देखना होगा अगर 2023 के वर्ल्ड कप में धोनी को ये जिम्मेदारी दी जाती है तो वो किस तरह इसे निभाते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह,शार्दुल ठाकुर,  यूज़वेन्द्र चहल, रविचंद्रन आश्विन

Also Read: अगर बारिश के कारण नेपाल से भी मैच हुआ रद्द, तो जानें फिर कैसे कर पायेगी टीम इंडिया सुपर-4 के लिए क्वालीफाई

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.