WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच की बेइज्जती करने पर टैग टीम चैंपियंस को मिली धमकी, जल्द छीन ली जाएंगी नई चैंपियनशिप 1

Championship: WrestleMania XL के बाद से WWE में नए युग की शुरुआत हुई हैं। इस दौर में कंपनी के द्वारा टैग टीम चैंपियंस को सबसे ज्यादा प्रथममिकता दी जाएंगी। आपको बता दें कि इस हफ्ते हुए Raw एपिसोड में नई वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप का ऐलान देखने को मिला। उसी प्रकार WWE SmackDown के एपिसोड में टैग टीम चैंपियनशिप को नई चैंपियंस में बदला गया। इन टाइटल बेल्टों को अनोखे तरीके से बनाया गया हैं, जोकि दर्शकों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं।

आपको बता दें कि WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिशर (CCO) ट्रिपल का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। ब्लू ब्रांड के मैनेजर निक एल्डिस ने ट्रिपल एच का इंट्रोड्यूस किया। हंटर ने रिंग में एंट्री करने के बाद कहा कि मेनिया 40 के बाद SmackDown में आप सभी का स्वागत हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही ब्रांड खुद को जबरदस्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हम नए कीर्तिमान रचना चाहते हैं। उन्होंने नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस को बुलाया।

Advertisment
Advertisment

दोनों चैंपियनशिप की रिंग में एंट्री होती हैं। ग्रेसन वॉलर कहते हैं कि Raw में ऑसम ट्रुथ को नई चैंपियनशिप मिली। उसी प्रकार अब हमको नई चैंपियनशिप देने का समय हैं। ऑस्टिन थ्योरी कहते हैं कि ट्रिपल एच जादूगर हैं, तो वो हमको भी बेहतरीन लुक दें। ट्रिपल एच ने टेबल पर रखे कपड़े को हटाकर नई चैंपियनशिप को दिखाया और फिर CCO ने उनसे हाथ मिलाना चाहा लेकिन ग्रेसन वॉलर ने उनकी बेइज्जती करते हुए हाथ को पीछे किया और ऑस्टिन थ्योरी से हाथ मिलाया।

WWE SmackDown मैनजर निक एल्डिस ने टैग टीम चैंपियन को चेतावनी दी कि अगर आप ऐसे कंपनी के CCO की बेइज्जती करेंगे, तो मैं चैंपियनशिप को बहुत जल्द ले लूंगा। इस वजह से आपको मजाक पर ध्यान देने के बजाय रेसलिंग करना चाहिए। SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे नंबर 1 कंटेंडर्स मैच देखने को मिला। इस मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने जीत दर्ज की और वो ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी का सामना करेंगे।

यह भी पढ़े: रिटायरमेंट लेने से पहले एजे स्टाइल्स तीसरी बार बनेंगे WWE चैंपियन, अपने दुश्मन को शिकस्त देते हुए टाइटल मैच में बनाई जगह 

Advertisment
Advertisment