IPL

IPL : टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2024 के सीजन में अपनी-अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है लेकिन मौजूदा समय में 4 भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी है जो आधा फिट होने के बावजूद फ्रैंचाइज़ी के लिए आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेल रहे है.

जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) तक ये 4 भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से चोटिल होकर वर्ल्ड कप के चयन से बाहर हो जाएंगे.

Advertisment
Advertisment

अनफिट होने के बावजूद आईपीएल में खेल रहे है ये 4 सीनियर खिलाड़ी

IPL

कुलदीप यादव

टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप 2023 में 21 विकेट हासिल करने वाले दिग्गज लेग स्पिनर कुलदीप यादव भी आईपीएल 2024 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए पीछे कुछ मुक़ाबलों से बाहर थे लेकिन कल (12 अप्रैल) को हुए जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुक़ाबले में कुलदीप यादव चोट के बावजूद मैदान पर प्लेइंग 11 में खेलते हुए दिखाई दिए. जिसके चलते यह आशंका जताई जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले कुलदीप यादव भी इंजरी के चलते मेगा इवेंट से बाहर हो सकते है.

श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पीठ में दर्द की शिकायत थी लेकिन उसके बावजूद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2024 के सीजन में अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए सभी मुक़ाबले खेलते हुए नज़र आ रहे है. ऐसे में यह तय ही माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप में अपनी इंजरी की समस्या के चलते भाग नहीं ले पाएंगे.

केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल के सीजन शुरू होने से पहले क्वाडरिसेप्स इंजरी से ग्रस्त थे लेकिन उसके बावजूद केएल राहुल आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए अपनी खेलते नज़र आ रहे है केएल के फिटनेस को देखकर ऐसा लग रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले केएल राहुल एक बार फिर चोटिल होकर मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने के बाद क्रिकेट फील्ड पर वापसी की है. हार्दिक पांड्या ने बीते कुछ आईपीएल मुक़ाबलों में से कोई गेंदबाज़ी नहीं है. जिसके चलते कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की आशंका जता रहे है. जिसके चलते ऐसा लग रहा है कि हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले एक बार फिर चोटिल हो सकते है.

यह भी पढ़े : संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, इन 3 विकेटकीपर्स का अजीत अगरकर ने काटा पत्ता