GT VS SRH

GT VS SRH : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में आज (31 मार्च) को गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच में अहमदाबाद के मैदान पर मुक़ाबला खेला जा रहा है. सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की फ्रैंचाइज़ी ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए पारी के निर्धारित 20 ओवर में 162 रन बनाए है.

इस मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की फ्रैंचाइज़ी से एक ऐसा खिलाड़ी प्लेइंग 11 में खेलते हुए नज़र आ रहा है जिन पर उनकी ही गर्लफ्रेंड की हत्या करने का आरोप लगा था लेकिन उसके बावजूद सनराइज़र्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) को टीम में खेलने का मौका दे रही है.

Advertisment
Advertisment

अभिषेक शर्मा पर लगा था गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप

GT VS SRH

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के स्टार ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पर अभी से कुछ दिनों पहले गुजरात पुलिस ने उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड की हत्या करने का आरोप लगाया था. इस केस में अभिषेक से पुछताछ भी की गई थी. जिसके बाद गुजरात पुलिस ने अभिषेक शर्मा को क्लीन चित्त प्रदान कर दी थी लेकिन बीते कुछ समय अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के लिए निज़ी तौर पर काफी संघर्षपूर्ण रहे है.

यह भी पढ़े : ये है IPL इतिहास की 6 सबसे तेज फेंकी गई गेंदे, बुमराह नहीं इन 2 भारतीय गेंदबाजों का नाम हैं शामिल

सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे है अभिषेक

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए अभिषेक आईपीएल 2024 में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर रहे है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुक़ाबले में अभिषेक शर्मा ने मात्र 16 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली थी. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की इसी तूफानी पारी के चलते सनराइज़र्स हैदराबाद की फ्रैंचाइज़ी ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर खड़ा किया था. अभिषेक शर्मा के इसी मैच विनिंग प्रदर्शन के चलते सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन उन्हें टीम के लिए निरंतर रूप से खेलने का मौका दे रही है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल क्रिकेट के प्रतिभशाली खिलाड़ियों में होती है अभिषेक शर्मा की गिनती

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. वर्ल्ड कप में अपने प्रतिभा से उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रैंचाइज़ी को अपने तरफ अट्रैक्ट किया था. आईपीएल क्रिकेट में अभिषेक शर्मा ने पहले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था वहीं दूसरी तरफ साल 2019 से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है.

यह भी पढ़े : रवि शास्त्री ने बताया, आखिर क्यों धोनी ने अचानक कप्तानी छोड़ ऋतुराज गायकवाड़ को सौपी