After Rohit Sharma, this player will become the new captain of Team India, big announcement made

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र कुछ ही दिनों में 37 साल होने वाली है। ऐसे में अब वह चाह कर भी ज्यादा दिनों तक टीम इंडिया (Team India) को लीड नहीं कर सकेंगे। साथ ही अभी तक वह किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को चैंपियन बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। ऐसे में उनका कप्तान पद से हटना तय है।

इस सिचुएशन में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा यह सबसे बड़ा सवाल है। हालांकि अब इसका जवाब मिल गया है और इस पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने सहमति भी जताई है।

Advertisment
Advertisment

जल्द कप्तानी से हट सकते हैं Rohit Sharma

After Rohit Sharma, this player will become the new captain of Team India, big announcement made

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र इस समय 35 साल है और अगले महीने अप्रैल में वह 36 साल के हो जाएंगे। ऐसे में वह चाह कर भी ज्यादा समय तक भारतीय टीम को लीड नहीं कर सकते हैं। साथ ही अगर वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में नाकामयाब रहते हैं। तो उनका कप्तान पद से हटना लगभग तय है। ऐसे में भारत के पास कप्तानी के कई विकल्प हैं। लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) उनमें से सबसे बेहतरीन विकल्प हैं।

शुभमन गिल हो सकते हैं भारत के अगले कप्तान

बता दें की इस समय भारत के पास कप्तानी के विकल्प के रूप में हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन इन तीनों में से सभी खिलाड़ी सारे फॉर्मेट नहीं खेलते हैं। ऐसे में इन तीनों का कप्तान बन पाना लगभग-लगभग असंभव है। वहीं जब बात शुभमन गिल (Shubman Gill) की आती है। तो वह इस समय भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं और तीनों फॉर्मेट में अच्छा भी कर रहे हैं। इस वजह से उन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। इसको लेकर जहीर खान (Zaheer Khan) ने भी काफी बड़ा बयान दिया है।

गिल को लेकर जहीर खान ने कई ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने हाल ही में शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बात करते हुए कहा है कि वह इन दिनों गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं, जहां उन्हें आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन जैसे कोच से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। उनसे कप्तानी के गुण सीख वह टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या शुभमन को आने वाले समय में भारतीय टीम की कमान सौंपी जाएगी या नहीं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में फिक्स नहीं हैं हार्दिक पांड्या की जगह, नहीं किया IPL में प्रदर्शन तो ये ऑलराउंडर जायेगा वेस्टइंडीज