Ajit Agarkar prepared 5 replacements for Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि, भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या के रूप में एक बहुत बड़ा झटका लग गया है.

दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने के वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं और ऐसे में अब उनकी वापसी मुश्किल लग रही है और इसी वजह से अब टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उनकी रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं. सुत्रों का तो ये तक कहना है कि उन्होंने हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर 5 नाम भेजे हैं जिनमें से एक नाम पर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने हामी भी भर दी है.

Advertisment
Advertisment

वाशिंगटन सुंदर

Ajit Agarkar prepared 5 replacements for Hardik Pandya

वाशिंगटन सुंदर एक बेहतरीन ऑलराउंड खिलाड़ी माने जाते हैं और अगर हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी नहीं करते हैं तो उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने गेंदबाजी से भी टीम को सपोर्ट कर सकते है.

दीपक हुड्डा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दीपक हुड्डा का नाम शामिल है. अगर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप टीम में वापसी नहीं करते हैं तो दीपक हुड्डा भी उनकी जगह भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के हिस्सा हो सकते हैं. बता दें कि दीपक हुड्डा के पास भी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी टीम को सहयोग करने की क्षमता है.

विजय शंकर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विजय शंकर का नाम शामिल है. विजय शंकर को 3D प्लेयर के नाम से भी जाना जाता है. विजय शंकर एक ऑलराउंडर हैं और अगर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में वापसी नहीं करते हैं तो विजय शंकर उनकी जगह ले सकते हैं. विजय शंकर अपने घातक गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम को सपोर्ट कर सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

वेंकटेश अय्यर

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेंकटेश अय्यर का नाम शामिल है. टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के दिमाम में इनका भी नाम चल रहा है और अगर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप टीम में वापसी नहीं करते हैं तो  वेंकटेश अय्यर को वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह मौका दिया जा सकता है.

शिवम दुबे

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर शिवम दुबे का नाम शामिल है और हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद से उनके रिप्लेसमेंट के सबसे प्रबल दावेदार शिवम दुबे ही हैं. बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शिवम दुबे को पसंद भी करते हैं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को भी शिवम दुबे काफी ज्यादा पसंद हैं. ऐसे में अगर हार्दिक सेमीफाइनल से पहले वर्ल्ड कप टीम में वापसी नहीं करते हैं उनकी जगह शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस विषय में किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा को रिप्लेस करने आ रहा 20 साल का युवा खिलाड़ी, सैयद मुश्ताक में 148 की स्ट्राइक रेट से इतने रन कूट ठोकी दावेदारी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki