Big blow to Pakistan, biggest match winner player out of World Cup 2023

World Cup : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट काफी मिला-जुला रहा है. पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले अपने 8 मुक़ाबलों में में 4 मुक़ाबलों में जीत और 4 मुक़ाबलों में हार का सामना किया है. टीम के इसी मिले-जुले प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान की टीम ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके समर्थको के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए है.

हारिस रऊफ हो सकते है वर्ल्ड कप 2023 से बाहर

Haris Rauf

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने अब तक इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 13 विकेट हासिल किए है लेकिन पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले अंतिम लीग स्टेज मुक़ाबले से पहले मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि हारिस रऊफ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप मुक़ाबले के दौरान इंजर्ड हो गए थे. जिसके चलते जब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अंतिम मुक़ाबला खेलने के लिए कोलकाता पहुंची तो पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज़ पहले हॉस्पिटल में स्कैन्स करवाने के लिए गए है. ऐसे में अगर स्कैन्स के रिपोर्ट्स में कुछ खामी निकलती है तो हारिस रऊफ वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो सकते है.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट रहा है बेबस

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट को बेस्ट बोलिंग लाइन-अप माना जा रहा था लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में हुए मुक़ाबलों में पाकिस्तान टीम के गेंदबाज़ो का जैसा प्रदर्शन है उसे देखकर ऐसा ही लग रहा है कि पाकिस्तान टीम की गेंदबाज़ी लाइन-अप सबसे कमजोर गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में से है. उनकी टीम में मौजूद दोनों ही स्पिनर उन्हें टूर्नामेंट में काफी बेअसर रहे है. वही तेज गेंदबाज़ो की बात करे तो पाकिस्तान टीम के तीनों ही तेज गेंदबाज़ पूरे टूर्नामेंट में काफी महंगे साबित हुए है.

सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई करने के लिए जीतना होगा अंतिम मुक़ाबला

Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप 2023 के मौजूदा स्थिति की बात करे तो उनका इस टूर्नामेंट में क्या भविष्य होगा यह उनकी टीम के अंतिम वर्ल्ड कप मुक़ाबले के साथ-साथ दूसरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भट करता है. अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना अंतिम वर्ल्ड कप मुक़ाबला इंग्लैंड के खिलाफ जीत जाती है और उसके साथ-साथ न्यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने बचे हुए मुक़ाबलों में हार जाती है तो पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लेगी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मैच से पहले बढ़ीं टीम की मुश्किलें, 44 शतक जड़ने वाला बल्लेबाज गंभीर बीमारी से हुआ ग्रस्त