Confirmed by this statement of Jay Shah, Sanju-Jitesh-Ishaan out of T20 World Cup 2024

Jay Shah: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून होने जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आधार पर किया जाएगा। इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने की थी और अब इसी कड़ी में उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिससे संजू सैमसन (Sanju Samson), ईशान किशन (Ishan Kishan) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) तीनों का आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेल पाना मुश्किल हो गया है।

आइए जानते हैं कि आखिर जय शाह (Jay Shah) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर ऐसा क्या कह दिया है, जिसके चलते संजू, ईशान और जितेश तीनों का वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल हो गया है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर Jay Shah ने दे दिया बड़ा बयान

Confirmed by this statement of Jay Shah, Sanju-Jitesh-Ishaan out of T20 World Cup 2024

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाला है। इसको लेकर बात करते हुए कुछ समय पहले जय शाह (Jay Shah) ने ऐलान किया था कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निभाएंगे। इसी कड़ी में अब उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खेलने को लेकर भी काफी बड़ा बयान दिया है, जिससे बाकि सभी विकेटकीपर्स का खेलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत आगामी टी20 वर्ल्ड में खेल सकते हैं।

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई देंगे ऋषभ पंत

बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ऋषभ पंत को लेकर बात करते हुए कहा है कि अगर वह आईपीएल 2024 में कीपिंग करेंगे तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया जा सकता है। साथ ही शाह ने कहा है कि पंत भारत के लिए एक संपत्ति हैं और देखना होगा कि आईपीएल में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 दिसंबर के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। ऐसे में उनका आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर पाना काफी बड़ा सवाल है, जिसका जवाब 22 मार्च के बाद मिलेगा।

Advertisment
Advertisment

इस दिन आईपीएल में दिखाई देंगे ऋषभ पंत

मालूम हो कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपना पहला मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ खेलगी। यह मैच पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन दो खिलाड़ियों ने मिलकर झटके 45 विकेट, फिर भी वर्ल्ड कप से बाहर करने को बेकरार बैठे रोहित-द्रविड़