due-to-kl-rahul-sanju-samson-will-not-get-a-chance-in-t20-world-cup-2024-rishabh-pant-first-choice

Sanju Samson: संजू सैमसन जिनके साथ ना जाने कितनी बार नाइंसाफी हुई है। ये खिलाड़ी अब टीम इंडिया में बस स्टेपनी बनकर रह गया है। इस खिलाड़ी के सपने को तोड़ना अब चयनकर्ताओं की आदत सी बन गई है। यहाँ तक कि कप्तान भी संजू को सपोर्ट तक नहीं करते हैं। एशिया कप में इस खिलाड़ी के साथ जो बर्ताव किया गया, उसे संजू ने कैसे बर्दास्त किया गया होगा, वो सिर्फ वही जानते हैं।

एशिया कप 2023 में इस खिलाड़ी को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था और जैसे ही केएल राहुल टीम से जुड़े, उन्हें वापस भारत भेज दिया गया। अब एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ भारतीय चयनकर्ता एक बार फिर नाइंसाफी करने को तैयार बैठे हैं। आइये जानते हैं, क्या है BCCI का फुल प्लान?

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे संजू सैमसन!

इस समय भारतीय खिलाड़ी IPL 2024 का टूर्नामेंट खेलने में व्यस्त हैं और यही जरिया है जहाँ से भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह बनाएंगे लेकिन लगता है कि BCCI पहले से ही ये तय कर चुकी थी कि उन्हें किसे मौका देना है और किसे नहीं? ऐसे में IPL 2024 तो एक ढोंग है। सबके सामने शराफत का चोंगा पहनकर ये दिखाने का कि हम कितने ईमानदार हैं।

मौजूदा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो खबर है, वो अच्छी नहीं है। संजू सैमसन (Sanju Samson) वो खिलाड़ी जो राजस्थान रॉयल टीम का कप्तान है जहाँ टीम ने 8 में से 7 में जीत हासिल की है और एक हार का स्वाद चखा है, उस टीम के कप्तान को भारतीय चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड से बाहर करने का प्लान बना चुके हैं।

हैरानी की बात ये हैं कि ये सिर्फ केएल राहुल के कारण होगा क्योंकि चयनकर्ता की पहली पसंद राहुल ही हैं। अगर ऐसा होता है, तो ये साफ़ है कि IPL 2024 में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करने का वादा BCCI की तरफ से एक जुमला था।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल से काफी बेहतर प्रदर्शन है Sanju Samson का

गौरतलब है कि IPL 2024 में संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन केएल राहुल के मुकाबले काफी बेहतर हैं। संजू ने 8 मैचों में 314 रन बनाए हैं जबकि केएल राहुल ने 8 मैचों में 302 रन बनाए हैं। जहाँ राहुल का स्ट्राइक रेट 141.12 का है, तो संजू का स्ट्राइक रेट 152.42 का है। दोनों एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं लेकिन पलड़ा संजू का भारी है लेकिन जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, उसको देखकर लगता नहीं है कि BCCI संजू को मौका देना चाहती है।

वहीं, आलोचनाओं से बचने के लिए संजू को रिजर्व के तौर पर टीम में मौका दे तो दिया जाएगा लेकिन क्या इस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा? क्योंकि जब तक कोई चोटिल नहीं होगा, तब तक संजू खेल ही नहीं पाएंगे? अगर ये रिपोर्ट सच साबित होती है, चयनकर्ताओं के फैसले पर हैरानी जरूर होगी।

हैरानी इसलिए कि केएल राहुल जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए और अचानक IPL 2024 में फिट हो जाते हैं, उन्हें मौका देने के लिए चयनकर्ता बाहें फैलाए खड़े हैं लेकिन जिस खिलाड़ी ने अफ्रीका में जाकर शतक बनाया, उसे शायद ही मौका मिलेगा।

पंत कैसे बन गए पहली पसंद?

आपको बता दें कि इस समय जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, उनके मुताबिक ऋषभ पंत पहली पसंद बन चुके हैं। IPL 2024 में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है क्योंकि एक्सीडेंट के बाद उन्होंने करीब 1 साल से ज्यादा के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। बतौर बल्लेबाज पंत रन भी बना रहे हैं। उन्होंने 9 मैचों में 342 रन बना दिए हैं।

ऐसे में वो चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन ही चुके हैं लेकिन एक सवाल ये भी है कि IPL में खेलना और इंटरनेशनल लेवल पर खेलने में जमीन आसमान का फर्क है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि पंत एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उन खिलाड़ियों का क्या जिन्हें पंत की जगह पर आजमाया गया था।

ईशान, जितेश और संजू सैमसन (Sanju Samson), जिन्हें वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जा रहा था, अब इन्हें ही साइड कर दिया गया क्योंकि पंत आज से नहीं पहले से ही चयनकर्ताओं के फेवरेट हैं।

हालांकि, टी20 में भारत के लिए पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 66 मैचों में अब तक 987 रन बनाए हैं और वो भी 22.4 की औसत के साथ। उनका स्ट्राइक रेट 126.4 का रहा है। अब ये आंकड़े उन्हें पहली पसंद तो नहीं बनाने चाहिए।

इन गेंदबाजों की जगह लगभग पक्की!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अगर गेंदबाजों की बात करें तो यहाँ जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जगह लगभग पक्की है लेकिन जडेजा का प्रदर्शन चिंता वाला है इस आईपीएल में। बुमराह और कुलदीप के आलावा कोई लय में नजर नहीं आ रहा है।

इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई के नाम पर भी चयनकर्ता विचार कर सकते हैं। हालांकि, यहाँ पर पूरी उम्मीद है कि युजवेंद्र चहल के साथ नाइंसाफी की ही जाएगी।

ये भी पढें: रोहित-द्रविड़ से पहले ही सेटिंग कर बैठे हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL में नाक कटाने के बावजूद खेलेंगे वर्ल्ड कप