Gautam Gambhir announced the new captain of KKR, not Mitchell Starc but the responsibility was handed over to this veteran.

KKR: आईपीएल (IPL) क्रिकेट में कोलकाता नाईट राइडर्स को दो बार अपनी कप्तानी में आईपीएल ख़िताब जितवाने वाले दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने हाल ही में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए मेंटर का भार संभाला है. बीते 2 आईपीएल सीजन से गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटर का भुमिका निभा रहे थे.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर को टीम के मेंटर के पद पर नियुक्त किया था. मेंटर के पद नियुक्त होने के साथ ही गौतम गंभीर ने KKR टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी आईपीएल क्रिकेट के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी है.

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर को मिली है KKR की कप्तानी

Shreyas Iyer

गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में जाने से पहले ही KKR के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) को कप्तानी के पद से निष्कासित करके 29 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर के कप्तानी अनुभव को देखते हुए नाईट राइडर्स के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कप्तानी करने की जिम्मेदारी प्रदान की है.

श्रेयस अय्यर के आईपीएल (IPL) क्रिकेट में कप्तानी के अनुभव की बात करें तो उन्होंने साल 2018 से साल 2021 तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने के बाद साल 2022 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए भी कप्तानी की है. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल क्रिकेट में अपनी कप्तानी में दो बार दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई कराया है.

मिचेल स्टार्क हुए है KKR में शामिल

KKR

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्स को कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने 19 दिसंबर को हुए आईपीएल ऑक्शन में रिकॉर्ड 24.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया है. साल 2015 के आईपीएल सीजन के बाद यह पहला मौका जब होगा मिचेल स्टार्क आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नज़र आएंगे. मिचेल स्टार्क की बात करें तो इससे पहले स्टार्क आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल थे.

यह भी पढ़ें-दूसरे टेस्ट के लिए आवेश खान नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका, माना जाता भारत का दूसरा जहीर खान