Hardik Pandya has been a guest in Team India for a few days Ajit Agarkar discovered the 21 year old stormy all-rounder.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्तमान समय में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हैं। साथ ही हार्दिक टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं। कहा ये भी जा रहा है कि आने वाले समय में हार्दिक को वनडे और टी20 टीम का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि, इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब टीम इंडिया में चंद दिनों के मेहमान बनकर रह गए हैं क्योंकि अजित अगरकर ने 21 साल का तूफानी ऑलराउंडर खोज निकाला है। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी ?

हार्दिक पांड्या की होगी छुट्टी!

दरअसल, 26 जनवरी 2016 को टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज भारतीय क्रिकेट पर राज कर रहे हैं। खुद हार्दिक ने भी ये नहीं सोचा होगा कि एक दिन वो टीम इंडिया की कप्तानी भी करेंगे। फिलहाल वो उपकप्तान हैं लेकिन जल्द ही कप्तान बन सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

वहीं, इस बीच फैंस का मानना है कि हार्दिक की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है क्योंकि अजित अगरकर ने 21 साल का तूफानी ऑलराउंडर खोज निकाला है। ये युवा बल्लेबाज घातक बल्लेबाजी करने में माहिर है। अगर इसकी एंट्री टीम इंडिया में हो जाती है तो हार्दिक की जल्द ही टीम इंडिया से छुट्टी हो जाएगी। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राज अंगद बावा हैं।

खतरनाक खिलाड़ी हैं राज अंगद बावा

गौरतलब है कि राज अंगद बावा एक खतरनाक युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत को अंडर19 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। 2022 में खेले गए इस टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने भारत को ये ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ फ़ाइनल मैच में उन्होंने 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

इसके साथ ही उन्होंने निशांत के साथ मिलकर 67 रनों की साझेदारी की थी। इस दौरान उनके बल्ले से 35 रन निकले थे। वहीं, इस वर्ल्ड कप में उन्होंने युगांडा के खिलाफ 108 गेंद पर नाबाद 162 रन बनाए थे। उनकी इसी पारी की बदौलत भारत ने युगांडा को 326 रनों से हराया था।

राज अंगद बावा का करियर

आपको बता दें कि राज अंगद बावा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास मैच के 2 मैच में 152 रन, 2 लिस्ट ए मैचों में 4 रन जबकि 6 टी20 मैच में 89 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी करते हुए, फर्स्ट क्लास मैच में बावा के नाम 3, लिस्ट ए में 5 जबकि टी20 में तीन विकेट दर्ज हैं।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: एशिया कप तो जीत लिया लेकिन वर्ल्ड कप में भारत को मिलेगी बूरी तरह हार, ये है वजह