Indian fans insulted Mohammad Rizwan in Kolkata

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan): वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं और कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. वर्ल्ड कप का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है.

हालांकि, इस मैच से पहले का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कोलकाता में क्रिकेट फैंस से राजनीतिक करने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि, तभी एक भारतीय फैन ने उनकी बेज्जइती कर दी.

Advertisment
Advertisment

भारतीय फैंस ने की मोहम्मद रिजवान की बेज्जइती

Indian fans insulted Mohammad Rizwan in Kolkata

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक तरफ भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फैंस का दिल जीत लिया है तो वहीं पाकिस्तान की ख़राब प्रदर्शन के वजह से उनकी टीम की गजब बेज्जइती हो रही है.

आज कोलकात में खेले जा रहे मुकाबले के लिए जब पाकिस्तान की टीम कोलकाता पहुंची थी तो इस दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) फैंस से हाथ मिला रहे थे और बाते करते हुए नज़र आ रहे थे तभी एक फैन ने उनसे कहा कि ‘भईया हम भी क्रिकेट खेलते हैं.’ जिसपर रिजवान ने कहा कि ‘बहुत अच्छा’, हालांकि, तभी अचानक से उस फैन कहा कि ‘भारत के लिए खेलूंगा.’ जिसके बाद से रिजवान थोड़ा भौचक्का हो गए और पास में खड़े अन्य फैंस हंसने लगे.

यहां देखें वीडियो-

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं रिजवान

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें 55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 333 रन बनाए हैं. रिजवान ने इस साल वर्ल्ड कप में 1 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तानी टीम और उनके फैंस रिजवान से एक शानदार पारी की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, अब देखना होगा कि रिजवान अपने फैंस के उम्मीदों पर खड़े उतरते हैं या नहीं.

पाकिस्तान की टीम ने किया बेहद ख़राब प्रदर्शन

वहीं वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो पाकिस्तान ने इस साल अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें केवल 2 मुकाबलों में जीत हासिल किया है बाकि के 4 मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी और अपने शुरुआत के दोनों मुकाबले में जीत हासिल की थी. हालांकि, पाकिस्तान ने अपना तीसरा मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और उस मुकाबले के बाद से अब तक पाकिस्तान की टीम ने एक भी वर्ल्ड कप मुकाबला नहीं जीता है.

यह भी पढ़ें-धोनी से भी महंगा बिकने वाला हैं IPL 2024 की नीलामी में ये खिलाड़ी, 10 के दस टीम 25 करोड़ तक बोली लगाने को तैयार

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki