Mohammad Aamir did not call this fast bowler or Raylan Afridi as his favorite.

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir): पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। पाकिस्तान के लिए यह दौरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। क्योंकि, टीम को तीनों टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है। इस दौरे पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं, इस दौरे से पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अपने पसंदीदा तेज गेंदबाज का नाम बताया है।

Advertisment
Advertisment

इस तेज गेंदबाज को बताया अपना पसंदीदा गेंदबाज

बुमराह या शाहीन अफरीदी को नहीं इस तेज गेंदबाज को मोहम्मद आमिर ने बताया अपना फेवरेट 1

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अपने फेवरेट तेज गेंदबाज का नाम बताया है। सबसे हैरानी वाली बात यह रही है कि, उन्होंने किसी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का नाम नहीं लिया है।

जबकि टीम इंडिया और मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया है। आमिर ने अपना पसंदीदा तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को बताया है। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट को लेकर कहा कि, “इस युग के मेरे पसंदीदा गेंदबाज, एकमात्र ट्रेंट बोल्ट हैं।”

5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है पाकिस्तान को

जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। हालांकि, इस सीरीज में ट्रेंट बोल्ट को नहीं चुना गया है। बता दें कि, इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम के बेहतरीन कप्तान केन विल्लियम्सन की वापसी हुई है।

Advertisment
Advertisment

5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

पाकिस्तान टीम: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), आमेर जमाल, अब्बास अफरीदी, आजम खान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबज़ादा फरहान, सईम अयूब, उसामा मीर और ज़मान खान।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान) (मैच 1, 2, 4 और 5), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन (केवल मैच 3), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन (मैच 3, 4 और 5), मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स (मैच 1 और 2), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

Also Read: जानिए कब, कहाँ और कैसे देख सकते हैं टी20 विश्व कप 2024 का टूर्नामेंट, JioCinema नहीं, बल्कि यहाँ होगा LIVE टेलीकास्ट