Preity Zinta has been making mistakes for the last 17 years, gave Rs 11.5 crore to someone who was not worth Rs 1, now she is in trouble

Preity Zinta: इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कई टीमों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। लेकिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हाल हर साल के तरह ही बेहाल है, जिसकी वजह किसी और को नहीं बल्कि खुद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को माना जा रहा है।

चूंकि हर सीजन की तरह इस सीजन भी उन्होंने अपनी टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर लिया है, जिसे लोग 1 रुपये लायक भी नहीं समझते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसे फैंस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम का सबसे खराब खिलाड़ी मानते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को लेकर भड़के फैंस

Preity Zinta has been making mistakes for the last 17 years, gave Rs 11.5 crore to someone who was not worth Rs 1, now she is in trouble

दरअसल, आईपीएल 2024 में लगभग-लगभग सभी टीमें काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रही हैं और सामने वाली टीमों को कड़ी टक्कर देते दिख रही हैं। लेकिन वही प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स का हाल बेहाल हुआ पड़ा है। इस सीजन पंजाब ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है। इस दौरान लगभग सभी मैचों में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने काफी खराब गेंदबाजी की है, जिस वजह से तमात फैंस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को उनपर बोली लगाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

हर्षल पटेल को लेकर Preity Zinta पर भड़के फैंस!

मालूम हो कि हर्षल पटेल बीते सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे। लेकिन इस सीजन वह प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। पंजाब ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। मगर अभी तक उन्होंने अपने पैसे के लायक प्रदर्शन नहीं किया है, जिस वजह से तमात फैंस उनको लेकर नाराजगी जता रहे हैं।

आईपीएल 2024 में हर्षल पटेल का प्रदर्शन

आईपीएल सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 में हर्षल पटेल ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 7 सफलताएं मिली हैं। लेकिन इस दौरान उनकी इकॉनमी 10.54 की रही है, जोकि बेहद ही खराब है। यही कारण है कि कई फैंस उनसे नाखुश हैं। हालांकि सिर्फ इसी सीजन नहीं बल्कि लगभग हर सीजन उनकी इकॉनमी ख़राब रही है। उनके नाम आईपीएल में 97 मैचों में 118 विकेट दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 8.72 की इकॉनमी से रन ख़र्चे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले मैचों में उनका प्रदर्शन बेहतर होता है या नहीं। इस सीजन पंजाब को अपना अगला मैच 18 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है, जोकि पंजाब के होम ग्राउंड में ही खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ चयन, मुंबई के 4, तो RCB-CSK के 2-2 खिलाड़ियों को मौका