Rohit Sharma: वनडे वर्ल्ड कप जीतना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम दो आईसीसी ट्रॉफी जीत चुकी है लेकिन फिर भी वो उससे खुश नहीं है क्योंकि उनके लिए वनडे वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा मायने रखता है. लेकिन अब उनका वनडे वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब टूट सकता है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अब रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते है.
Rohit Sharma के संन्यास ने लेने से हैरान थी बीसीसीआई
हाल ही में मीडिया ख़बरें आ रही है, जिनके अनुसार बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के संन्यास के बारे में सोच रही थी कि वो संन्यास ले लेंगे लेकिन उन्होंने ऐसी सभी अटकलों को ख़ारिज कर दिया था. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद रोहित शर्मा का संन्यास न लेना सेलेक्टर्स और बीसीसीआई के लिए काफी हैरानी भरा फैसला था.
हालाँकि अब बीसीसीआई, सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट 2027 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम में नहीं देख रहे है जिसके चलते वो उनसे वनडे की कप्तानी भी ले सकते है. टेस्ट में भी रोहित शर्मा कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे लेकिन न सिर्फ उनको कप्तानी छोड़नी पड़ी थी बल्कि उन्होंने संन्यास भी ले लिया था.
रोहित की उम्र और फॉर्म को देखते हुए लिया जा सकता हैं निर्णय
रोहित शर्मा अभी 38 साल के है और अभी वर्ल्ड कप को शुरू होने में दो साल से अधिक का समय बाकी है. तब तक रोहित शर्मा की उम्र 40 साल हो जाएगी. इसलिए टीम मैनेजमेंट रोहित की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाना चाहते है और कोच गौतम गंभीर भी इससे सहमत है.
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाहते है. बीसीसीआई भी अपनी जगह पर सही है क्योंकि रोहित शर्मा की उम्र ज्यादा हो गयी है और पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है जिसके चलते उन्हें वनडे की कप्तानी ली जा सकती है.
गिल को बनाया जा सकता है कप्तान
टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को वर्ल्ड कप के पहले टीम बनाने के लिए कुछ समय देना चाहती है. दरअसल गौतम गंभीर और शुभमन गिल की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. गंभीर ने गिल को टेस्ट के कप्तान बनाये जाने में अहम् भूमिका निभायी थी. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में है और वहां पर टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में अगर नतीजे टीम के हक़ में आते है तो गिल को वनडे का कप्तान भी बनाया जा सकता है.