Team India suddenly selected for T20 World Cup, surprise entry of Mohsin Khan and Ravi Bishnoi

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आगाज में अब गिनती के दिन बचे हैं, जिस वजह से हर जगह सिर्फ टीम इंडिया (Team India) के चयन को लेकर चर्चा की जा रही है। इस समय तमाम दिग्गज आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टीम को लेकर अपनी राय दे रहे हैं, जिस कड़ी में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

इसमें उन्होंने रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) को भी जगह दिया है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी है।

Advertisment
Advertisment

इरफ़ान पठान ने किया T20 World Cup 2024 की टीम का ऐलान

Team India suddenly selected for T20 World Cup, surprise entry of Mohsin Khan and Ravi Bishnoi

दरअसल, अमेरिका ओर वेस्टइंडीज की अगुवाई में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है, जिसमें 50 से भी कम दिन बचे हैं। इस वजह से तमाम फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी बेस्ट टीम का ऐलान कर रहे हैं, जिस बीच इरफान पठान ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और उस टीम में उन्होंने रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को भी शामिल किया है, जोकि इस आईपीएल सीजन (IPL Season 17) अब तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं।

आईपीएल 2024 में रवि बिश्नोई और मोहसिन खान का प्रदर्शन

इस सीजन रवि बिश्नोई ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 4 सफलता मिली है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 25 रन देकर 2 विकेट रहा है। वहीं उनकी इकोनॉमी 7.82 की रही है। उनके विपरीत मोहसिन खान ने 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। लेकिन उनकी इकोनॉमी 9.00 की रही है, जोकि काफी महंगी मानी जाती है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो दोनों का प्रदर्शन इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में चुने जाने लायक नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर बीसीसीआई (BCCI) किन-किन खिलाड़ियों को मौका देती है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी है इरफान पठान की 16 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, जितेश शर्मा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहसिन खान या अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: ‘उसके बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते…’ इरफ़ान पठान ने रोहित शर्मा को चेताया, कहा इस खिलाड़ी के बिना विश्व कप हार जाएगी टीम इंडिया