The one who is not getting a place in Team India, is dreaming of playing 100 tests for India 'Mungeri Lal's beautiful dreams'

Team India: अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को दो साल में भारत की टेस्ट टीम से दूसरी बार बाहर किया जाना भारतीय क्रिकेट ( INDIAN CRICKET) में उनकी घटती उम्मीदों का संकेत माना जा सकता है। लेकिन अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज को अभी भी लगता है कि वे भारतीय टीम (Team India) में जगह बना लेंगे।

रहाणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में वापसी की थी। उन्होंने मैच में 89 और 46 के स्कोर बनाए थे। इसके बाद भी जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया था ।

Advertisment
Advertisment

100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे दौर में आंध्र पर मुंबई की जीत के बाद संवाददाताओं से कहा,

“मेरा लक्ष्य रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) और 100 टेस्ट मैचों में खेलने का बड़ा उद्देश्य दोनों सुरक्षित करना है। मेरा ध्यान मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाने पर है मेरे अंदर अभी  क्रिकेट बाकी है। मेरे सन्यास की बातें समय से पहले की जाने लगी है।”

रहाणे अपनी 100वीं टेस्ट कैप से कुछ ही दूर हैं, जिसे उनके पुराने दोस्त और भारतीय क्रिकेट के साथी दिग्गज चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पूरा करने में कामयाब रहे।

अय्यर-राहुल बने वापसी की राह में रोड़ा

मीडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) के बेहतर प्रदर्शन करने के कारण 35 वर्षीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपनी जगह खोनी पड़ी थी। साथ ही शुबमन गिल भी इन-ट्रांज़िशन टेस्ट सेट-अप में नंबर 3 पर आ गए हैं।

दाएं हाथ के इस शानदार खिलाड़ी को शुरू में दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में बरकरार रखा जाना तय माना जा रहा था, लेकिन अय्यर और राहुल की नए विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में वापसी के साथ, चयनकर्ताओं ने वापसी करने वाले खिलाड़ी को सिर्फ तीन टेस्ट के बाद हटा दिया।

Advertisment
Advertisment

कैसा है रहाणे का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन ?

भारतीय टीम (Team India) के प्रमुख नंबर 5 बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम से बाहर चल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी ने 85 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 38.46 की औसत से 5,077 रन बनाए हैं और उनके नाम 12 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। उनका उच्चतम स्कोर 188 का रहा है।

यह भी पढ़ेंःइंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम में पड़ी फूट, सीनियर खिलाड़ियों ने कोच के खिलाफ कर दी बगावत