भारत
भारत

भारत : क्रिकेट और विवाद का पुराना नाता रहा है और जब जब इन विवादों की वजह से क्रिकेटर्स के खिलाफ कार्यवाई की जाती है तो यह मुद्दे सबसे टॉप पर आ जाता है। अगर कोई खिलाड़ी मैदान के अंदर कुछ गुनाह करता है तो फिर उसके ऊपर ICC की नियमावली के उल्लंघन के लिए केस दर्ज किया जाता है और ICC के नियमों के आधार पर ही उसे सजा सुनाई जाती है।

वहीं दूसरी तरफ अगर कोई खिलाड़ी मैदान के बाहर सामाजिक दायरों को तोड़ते हुए कोई अपराध करता है तो उसे व्यवहारिक न्यायालय के द्वारा सजा दी जाती है। आज हम आपको 3 ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं सामाजिक दायरों को तोड़ने की वजह से पुलिस हिरासत में लिया गया है।

Advertisment
Advertisment

ये 3 भारतीय खिलाड़ी खा चुके हैं जेल की हवा

एस. श्रीसंत
एस. श्रीसंत

नवजोत सिंह सिद्धू

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के ऊपर साल 1988 में रोड रेज का एक मुकदमा दर्ज किया गया था। दरअसल बात यह है कि, नवजोत सिंह सिद्धू किसी काम से पटियाला बाजार गए हुए थे और पार्किंग को लेकर गुरुनाम सिंह नामक इंसान से उनकी बहस होने लगी। यह बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि, सिद्धू ने गुस्से में आकर उस इंसान को एक मुक्का मार दिया और तुरंत की हृदयघात की वजह से उनकी मृत्य हो गई। इस केस की वजह से सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई गई थी और वो हाल ही में इस केस से बरी होकर लौटे हैं।

एस. श्रीसंत

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को आईपीएल 2012 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाते हुए पुलिस हिरासत में भेजा गया था और इसके बाद BCCI के द्वारा इनके ऊपर कई प्रकार के बैन भी लगाए गए थे। फिर बाद में BCCI ने इनके ऊपर से सभी प्रतिबंधों को हटाते इन्हें खेलने की अनुमति दे दी थी। इसके अलावा कोर्ट से भी इन्हें और इनके साथ शामिल अन्य लोगों को क्लीन चिट सौंप दी गई थी।

सुरेश रैना

भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना को भी दिसंबर 2020 में पुलिस हिरासत में शामिल किया गया था और इसके पीछे तर्क यह दिया गया था कि, इन्होंने कोविड के नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी की थी। चूंकि उस समय कोरोना काल था और इसी वजह से पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इनके खिलाफ त्वरित कार्यवाई की थी, हालांकि इन्हे पुलिस स्टेशन से ही जमानत मिल गई थी।

इसे भी पढ़ें – क्रिकेट जगत के ये 2 स्टार खिलाड़ी हैं हत्यारे, एक ने तो अपनी बीवी का ही कर डाला था क़त्ल

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...