IPL 2024
IPL 2024

कल यानी कि, 22 मार्च से IPL 2024 की शुरुआत होने जा रही है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला CSK और RCB के दरमियान चेपॉक के मैदान में खेला जाएगा। IPL 2024 का पहला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमें अपने विजय अभियान की शुरुआत करने की कोशिश करेंगी। IPL 2024 के पहले मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें चेन्नई पहुँच चुकी हैं और लगातार अभ्यास कर रही हैं और पहले मैच का सभी समर्थक भी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। लेकिन IPL 2024 के पहले ही एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसके बाद क्रिकेट के सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं।

IPL 2024 के पहले इस दिग्गज का हुआ निधन

Saeed Ahmed
Saeed Ahmed

एक तरफ जहाँ क्रिकेट प्रशंसक IPL 2024 का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसके बाद सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने समय के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक सईद अहमद (Saeed Ahmed) 86 साल कइ उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। इस घटनाक्रम के बाद न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट कई क्षति हुइ है और कई दिग्गजों ने इन्हें अपनी श्रद्धांजली अर्पित की है।

Advertisment
Advertisment

भारत में हुआ था जन्म

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान सईद अहमद (Saeed Ahmed) का जन्म 1 अक्टूबर 1937 को भारतीय पंजाब के जालंधर में हुआ था और इनका बचपन भी भारत में ही बीता था। लेकिन बंटवारे के दौरान ये अपने पूरे खानदान के साथ पाकिस्तान चले गए और वहाँ पर शिक्षा के साथ इन्होंने खुद को एक क्रिकेटर बनाया। सईद अहमद (Saeed Ahmed) ने पाकिस्तान के लिए 15 सालों तक क्रिकेट खेला है और इस दौरान इन्होंने मैदान में कई यादगार पारियां भी खेली हैं। सईद अहमद की मृत्यु के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी श्रद्धांजली दी गई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी श्रद्धांजली

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान सईद अहमद (Saeed Ahmed) की मृत्यु के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहसिन अली नकवी ने कहा कि, सईद अहमद क्रिकेट के सच्चे सिपाही थे और उनकी मौत से खेल जगत में मायूसी है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं और मुल्क का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है, इसके लिए पीसीबी हमेशा उनकी शुक्र गुजार रहेगी। हम उनके प्राइवर और चाहने वालों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।

कुछ इस प्रकार रहे आकड़े

अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान सईद अहमद (Saeed Ahmed) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अपना डेब्यू 17 जनवरी 1958 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और आखिरी मैच इन्होंने 29 दिसंबर 1973 को खेला था। इस दरमियान इन्होंने 41 मैचों की 78 पारियों में 40.41 की बेहतरीन औसत से 2991 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतकीय और 16 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं अगर इनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो इन्होंने 213 मैचों में 40.02 की औसत से 12847 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 34 शतकीय और 51 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – अग्रेंजों ने बनाया हरमनप्रीत कौर का भद्दा मजाक, भारत की बेटी के साथ कर डाली ये शर्मनाक हरकत

Advertisment
Advertisment

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...