This legendary cricketer becomes victim of dengue, will miss T20 series matches

T20 Series : साल 2024 की शुरुआत टीम इंडिया ने शानदार तरीके से करते हुए अपने क्रिकेटिंग इतिहास में पहली बार केपटाउन के मैदान पर टेस्ट मैच जीता. केपटाउन टेस्ट मैच में जीत के साथ ही भारत का साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरा समाप्त हो गया है.

अब टीम इंडिया को 11 जनवरी से अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) खेलनी है लेकिन टी20 सीरीज शुरू होने से पहले हीदिग्गज खिलाड़ी डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गए है. जिसके चलते तय माना जा रहा है कि यह दिग्गज खिलाड़ी अब आने वाले दिनों में शुरू होने वाली टी20 सीरीज (T20 Series) में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएगा.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के पाथुन निशंका हुए डेंगू से ग्रस्त

T20 Series

श्रीलंका को आज (06 जनवरी) से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज का पहला वनडे मुक़ाबला कोलंबो (Colombo) के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलना है लेकिन वनडे सीरीज में होने वाले पहले मुक़ाबले से पहले ही श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ी करने वाले युवा खिलाड़ी पाथुन निशंका (Pathum Nissanka) डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गए है और मौजूदा समय में कोलंबो के एक हॉस्पिटल में एडमिट है और अपना इलाज करा रहे है.

टी20 सीरीज से भी बाहर हो सकते है पाथुन निशंका

Pathum Nissanka

श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ पाथुन निशंका (Pathum Nissanka) मौजूदा समय में डेंगू से ग्रस्त है. जिसके चलते बोर्ड ने उन्हें आज से शुरू होने वाले वनडे सीरीज से बाहर करने का फैसला क्र लिया और ऐसा माना जा 14 जनवरी से शुरू होने वाले 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज में भी पाथुन निशंका श्रीलंका का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे.

Advertisment
Advertisment

वनडे सीरीज के लिए पाथुन निशंका (Pathum Nissanka) के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने युवा बल्लेबाज़ शेवन डेनियल (Shevan Daniyal) को अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया है.

वर्ल्ड कप में शानदार था पाथुन निशंका का प्रदर्शन

Pathum Nissanka

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) श्रीलंका क्रिकेट टीम कुछ खास नहीं गया और टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफइनल स्टेज के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के लिए लंबे समय से पारी की शुरुआत करने वाले पाथुन निशंका (Pathum Nissanka) ने टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाज़ी कर प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में खेले 9 मुक़ाबलों में 332 रन बनाए थे.

इसे भी पढ़ें – साल 2024 में घोड़ी चढ़ जायेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो सचिन की बेटी को बनाएगा अपनी दुल्हन