VIDEO: भारत के खेल मंत्री ने किया कंफर्म, टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान 1

टीम इंडिया (Team India): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद साल 2025 मे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होने के अभी सबसे बड़ी चर्चा चल रही है कि, क्या टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगी या नहीं। वहीं, इस बीच भारत के खेल मंत्री ने इस सवाल पर अपना जवाब दिया है।

Advertisment
Advertisment

खेल मंत्री ने दिया करारा जवाब

VIDEO: भारत के खेल मंत्री ने किया कंफर्म, टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान 2

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में आयोजन होना है और चैंपियंस ट्रॉफी जनवरी 2025 में खेला जा सकता है। बता दें कि, पाकिस्तान में टीम इंडिया को जाने को लेकर सवाल पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने काफी करारा जवाब दिया है और उनका कहना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाएगी।

अनुराग ठाकुर ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह बीसीसीआई में थे तभी उनका मानना था कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में नहीं जाना चाहिए और अभी भी वह यही मानते हैं। अनुराग ठाकुर के इस बयान से लगता है कि टीम इंडिया पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जा सकती है। अनुराग ठाकुर के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां देखें Video:

Advertisment
Advertisment

साल 2006 में आखिरी बार टीम इंडिया पाकिस्तान गई थी

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2013 में आखिरी बार द्विपक्षीय खेली गई थी। जिसके बाद से दोनों टीमों के बीच केवल आईसीसी और एशिया कप में ही मुकाबला खेला जाता है। जबकि टीम इंडिया आखिरी बार पाकिस्तान के दौरे पर साल 2006 में गई थी। उसके बाद से टीम इंडिया अबतक पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है। एशिया कप 2023 का आयोजन भी पाकिस्तान में हुआ था। लेकिन टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।

टी20 वर्ल्ड कप में भी होना है भारत-पाक का मुकाबला

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मुकाबला खेला जाना है। जिसे लेकर सभी क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साह में हैं। वर्ल्ड कप 2023 में भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की थी। जबकि एशिया कप 2023 में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था। वहीं, इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया जीत हासिल करने में सफल रही थी।

Also Read: रोहित शर्मा ही नहीं, बल्कि इन 5 खिलाड़ियों को भी धोखा दे चुकी है मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी, जानें कब और कैसे